इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 12,000 रन, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 5 रन बनाते ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 17,000 रन पूरे किए और इसके बाद 60 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए। रूट ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रूट ने पूरे किए 12,000 टेस्ट रन
रूट 12,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सिर्फ 7वें बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड के लिए उनसे पहले सिर्फ एलिस्टेयर कुक ने यह कारनामा किया था। कुक ने 12,472 रन बनाए थे। उन्होंने 161 टेस्ट मुकाबले खेले थे और इसकी 291 पारियों में 45.35 की औसत से 33 शतक और 57 अर्धशतक भी जड़े थे। लारा की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 131 मुकाबले खेले थे और 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए थे।
रूट के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
रूट ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 216 मुकाबले खेले हैं। इसकी 377 पारियों में वह लगभग 50 की औसत से 17,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 46 शतक निकले हैं। उन्होंने 83 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। इंग्लैंड के लिए इस खिलाड़ी ने 11,945 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 143 मैच की 261 पारियों में 32 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं।
घरेलू मैदान पर रूट के आंकड़े
इंग्लैंड की सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 131 पारियों में 6,300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अपने घरेलू मैदान पर 19 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। घर से बाहर इस खिलाड़ी ने 65 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.78 की औशत से 5,357 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 13 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। तटस्थ स्थल पर इस खिलाड़ी ने 287 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकला है।
पिछले टेस्ट मे रूट ने बनाया था ये रिकॉर्ड
रूट ने पिछले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। अब वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक (6)लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कॉलिन काउड्रे, एलन लैम्ब, एंड्रयू स्ट्रॉस और कुक की बराबरी की थी। रूट ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर टेस्ट में 5वां शतक लगाया था। वह इस मैदान पर संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज भी बने थे। उन्होंने इस मामले में माइक आर्थटन और डेनिस कॉम्पटन की बराबरी की थी।