वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष 5 टेस्ट बल्लेबाजों पर एक नजर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आराम कर रही है। टीम 3 जुलाई को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। वहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम है, क्योंकि WTC फाइनल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। ऐसे में आइए वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में जानतेे हैं।
राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस समय भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने वहां पहला टेस्ट मैच साल 1997 में खेला था। राहुल ने 17 टेस्ट की 28 पारियों में 65.59 की उम्दा औसत के साथ 1,511 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रन रहा है। वह 5 बार नॉटआउट भी रहे हैं। उन्होंने वहां आखिरी टेस्ट साल 2011 में खेला था।
जमकर बोला है सुनील गावस्कर का बोला
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में खूब रन बनाए हैं। उनके बल्ले से ये रन उस समय निकले हैं, जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का आतंक पूरी दुनिया में हुआ करता था। गावस्कर ने वहां 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 70.20 की शानदार औसत के साथ 1,404 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शानदार शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 रन रहा है।
वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में 47.75 की औसत से बनाए हैं रन े
वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने वहां पहला टेस्ट मैच साल 1997 में खेला था। 16 टेस्ट की 27 पारियों में 3 बार नॉटआउट रहते हुए लक्ष्मण ने 1,146 रन बनाए हैं। उनकी औसत 47.75 की रही है। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रन का रहा है। वह 3 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं।
पॉली उमरीगर ने वेस्टइंडीज में की है शानदार बल्लेबाजी
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहला दोहरा शतक लगाने वाले पॉली उमरीगर का बल्ला भी वेस्टइंडीज में खूब चला है। उन्होंने वहां पहला टेस्ट मैच साल 1953 में खेला था। उमरीगर ने वहां 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 55.83 की औसत से 1,005 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 रन रहा है। उमरीगर ने वेस्टइंडीज में आखिरी टेस्ट मैच साल 1962 में खेला था।
मोहिंदर अमरनाथ ने 54.81 की औसत से बनाए हैं रन
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ हैं। उन्होंने वहां पहला टेस्ट मैच साल 1976 में खेला था। 9 टेस्ट की 16 पारियों में उन्होंने 54.81 की औसत से उन्होंने 877 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है। अमरनाथ साल 1983 में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी थे।