
विश्व कप के सर्वाधिक संस्करण में 400+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित और कोहली
क्या है खबर?
भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है।
टीम लगातार 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं।
विराट ने 7 मुकाबलों में 442 और रोहित ने 402 रन बनाए। इसके साथ ही यह दोनों बल्लेबाज विश्व कप के सर्वाधिक संस्करण में 400+ रन बनाने वाले संयुक्त दूसरे भारतीय बन गए।
आंकड़े
सचिन ने 3 बार किया यह कारनामा
विश्व कप के सर्वाधिक संस्करण में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने विश्व कप के 3 संस्करण (1996, 2003, 2011) में 400 से ज्यादा रन बनाए।
सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित और विराट हैं, जिन्होंने 2019 और 2023 में 400 से ज्यादा रन बनाए।
इसके अलावा शिखर धवन (2015), सौरव गांगुली (2003) और राहुल द्रविड़ (1999) ने विश्व कप के 1-1 संस्करण में 400 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
सचिन वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (1,743) और तीसरे पर कुमार संगाकारा (1,532) हैं।
साथ ही चौथे पर विराट (1,472), 5वें पर डेविड वार्नर (1,405), छठे पर रोहित (1,380), 7वें पर शाकिब अल हसन (1,250), 8वें पर ब्रायन लारा (1,225), 9वें पर एबी डिविलियर्स (1,207) और 10वें पर क्रिस गेल (1,186) हैं।