
विश्व कप 2023: विराट कोहली तीसरी बार शतक से चूके, सचिन के इस क्लब में शामिल
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली शतक नहीं बना सके।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंक क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 11 चौकों की मदद से 94 गेंदों पर 88 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 93.62 की रही।
कोहली इस विश्व कप में तीसरे बार ऐसा हुआ है जब विराट 80 से ज्यादा रन बनाने के बार अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
आंकड़े
सचिन के क्लब में शामिल हुए विराट
विराट से पहले सचिन तेंदुलकर एक विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 80 से ज्यादा रन बनाने के बाद अपना विकेट खो बैठे थे।
विश्व कप 2003 में सचिन ने 81, 98, 97 और 83 रन की पारी खेली थी।
विराट की बात करें तो 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह शतक से चूक गए थे।
उन्होंने 104 गेंदों पर 95 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
कोहली ने विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले बल्लेबाज बने
विराट विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 33 पारियों में 13 बार यह कारनामा किया।
विश्व कप में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन (21) के नाम है।
इस सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से कुमार संगाकारा, शाकिब अल हसन और रोहित शर्मा हैं।
तीनों ही बल्लेबाजों ने 12-12 50+ स्कोर बनाया। हालांकि, संगाकारा और शाकिब ने इसके लिए 35-35 और रोहित ने 24 पारियां लीं।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए विराट
सचिन (29) वनडे में सर्वाधिक बार 80+ स्कोर बनाने के बाद आउट हुए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली (22), तीसरे पर संयुक्त रूप से विराट (18) और जैक कैलिस (18) और चौथे पर संगाकारा (17) हैं।