Page Loader
विराट कोहली के वनडे विश्व कप में 1,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने
विराट कोहली के वनडे विश्व कप में 1,500 रन पूरे (तस्वीर: एक्स/@imVkohli)

विराट कोहली के वनडे विश्व कप में 1,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

Nov 05, 2023
07:21 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (101*) ने एक और उपलब्धि हासिल की। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 28 रन बनाते ही विराट के विश्व कप में 1,500 रन पूरे हो गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

आंकड़े

सचिन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (1,743), चौथे पर कुमार संगाकारा (1,532) हैं। अब इस क्लब में विराट (1,573) भी जुड़ गए। मौजूदा विश्व कप में विराट शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 108 की औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

कैसा रहा है कोहली का वनडे करियर?

कोहली का वनडे क्रिकेट करियर में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 289 वनडे की 277 पारियों में 58.48 की औसत से 13,626 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। उन्होंने 49 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली 44 बार नाबाद भी रहे हैं।