विराट कोहली ने बिना वैध गेंद डाले लिया था अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनके नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 'शून्य' गेंद पर विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। आइए इसकी कहानी जानते हैं।
केविन पीटरसन को कोहली ने किया था आउट
साल 2011 में भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था। मुकाबलों में कोहली को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी दी थी। उन्होंने पहली गेंद वाइड डाली और बल्लेबाज केविन पीटरसन इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए। उनके बल्ले पर गेंद नहीं आई और सीधे धोनी के पास गई। धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसी के साथ कोहली 'शून्य' गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
मैच में क्या हुआ था?
कोहली ने मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 22 रन देकर 1 विकेट लिया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे। जवाब में 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 39 गेंद का सामना किया था और 61 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 8 चौके निकले थे। इंग्लैंड के लिए इयोन मोर्गन ने 27 गेंद में 49 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में कैसे रहे हैं कोहली के आंकड़े?
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 125 मैच खेले और 4 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 292 मैच में 5 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह खिलाड़ी अब तक एक भी विकेट नहीं ले पाया है। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 8 विकेट है। लिस्ट-A क्रिकेट में कोहली ने 5 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3 विकेट झटके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी
कोहली भारत और दुनिया में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 125 मैच में 16 बार यह खिताब जीता है। 125 मैच की 117 पारियों में इस खिलाड़ी ने 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 38 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन रहा है।