जब ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट, जानिए कितनी थी टीमें और कौन बना था विजेता
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। इसमें 206 देशों के 10,714 खिलाड़ी 32 खेलों की 329 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता कर पदक जीतने का प्रयास करेंगे, लेकिन इसमें क्रिकेट खेल शामिल नहीं होगा।
इस खेल को अब 2028 के ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं ओलंपिक में पहले भी क्रिकेट खेला जा चुका है?
जी हां, सन 1900 के पेरिस ओलंपिक में पहली और आखिरी बार क्रिकेट मैच खेला गया था।
विजेता
ब्रिटेन ने जीता था क्रिकेट का स्वर्ण पदक
1900 के ओलंपिक में ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम ने क्रिकेट टीमें भेजने की सहमति जताई थी, लेकिन ओलंपिक की मेजबानी न मिलने से नाराज होकर नीदरलैंड और बेल्जियम ने टीमें भेजने से इनकार कर दिया।
उसके बाद साइकलिंग स्टेडियम वेलोडरोम डी विंसेनेस में ओलंपिक का इकलौता और फाइनल क्रिकेट मैच ब्रिटेन ब्लूज और पेरिस के बीच खेला गया था।
उस एकतरफा मुकाबले में ब्रिटेन ने फ्रांस करारी मात देकर हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
मुकाबला
कैसा रहा था फाइनल मुकाबला?
उस मैच में दोनों टीमों से 12-12 खिलाड़ी खेले थे। यह 2 दिन का टेस्ट मैच था। यही कारण था की इसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच का दर्जा नहीं मिला।
ब्रिटेन ने पहली पारी में 117 रन बनाए थे, जवाब में फ्रांस 78 रन पर ढेर हो गया।
उसके बाद ब्रिटेन ने दूसरी पारी 145/5 के स्कोर पर घोषित कर दी और फ्रांस को 26 रन पर ढेर करते हुए 158 रनों से मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।
प्रदर्शन
ब्रिटेन के 4 खिलाड़ियों ने किया था दमदार प्रदर्शन
उस मुकाबले में ब्रिटेन के 4 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी थी।
ब्रिटेन के कप्तान चार्ल्स बेशक्रॉफ्ट और अलफ्रेड बॉवरमैन ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़े थे।
इसी तरह गेंदबाजी में ब्रिटेन की ओर से फ्रेडरिक क्रिश्चियन ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में मोन्टागु टॉलर के 9 रनों देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे।
बड़ी बात यह थी की दोनों टीमों के किसी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया था।
वापसी
ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी
ओलंपिक खेलों में अब फिर से क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने अक्टूबर 2023 में लॉस एंजिलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के साथ स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल को शामिल करने की अनुमति दे दी है।
उस ओलंपिक में क्रिकेट का टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी।