श्रीलंका को एक और झटका, दुष्मंथा चमीरा के बाद नुवान तुषारा भी टी-20 सीरीज से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाले टी-20 सीरीज से पहले लंका की टीम को एक और झटका लगा है। दुष्मंथा चमीरा के बाद अब नुवान तुषारा भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान उनके चोट लगी थी और अब पता चला है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। उनकी जगह दिलशान मदुशंका को टीम का हिस्सा बनाया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 में तुषारा ने किया था अच्छा प्रदर्शन
तुषारा ने टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैच खेले थे और इस दौरान 7.50 की उम्दा औसत के साथ 8 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 का रहा था। तुषारा के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई थी। पहले दौर से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
कैसा रहा है तुषारा का टी-20 करियर?
तुषारा ने श्रीलंका के लिए पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं। इसकी 11 पारियों में 14.57 की उम्दा औसत के साथ 19 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 का रहा है। तुषारा ने टी-20 क्रिकेट के 104 मैच में 144 विकेट झटके हैं।
बुधवार को चमीरा हुए थे टीम से बाहर
32 साल के चमीरा चोटिल होने के कारण पहले ही टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका की टीम को 2 अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी खलेगी। चमीरा साल 2022 से ही लगातार चोटिल होते आ रहे हैं। वह एशिया कप 2022, टी-20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2023 और टी-20 विश्व कप 2024 में भी चोटिल होने के कारण श्रीलंका के लिए नहीं खेल पाए थे।
ऐसी ही श्रीलंका की पूरी टीम और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई को पहले टी-20 के बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और बिनुरा फर्नांडो।