WTC फाइनल में मिली हार से नाराज BCCI, सपोर्ट स्टाफ की बढ़ सकती है मुश्किल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नाराज है।
टीम के सपोर्ट स्टाफ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे के काम पर आंतरिक रूप से नजर रखी जा रही है।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विश्व कप 2023 तक सुरक्षित हैं, लेकिन BCCI के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया है कि इसके बाद उनकी किसी भी चूक से उन्हें परेशानी हो सकती है।
मामला
BCCI अधिकारी ने क्या कहा?
इनसाइड स्पोर्ट्स से नाम न छापने के शर्त पर BCCI के एक अधिकारी ने कहा, "हम यह नहीं कह सकते कि हमने हाल के दिनों में बहुत खराब खेला है। हम भारत में जीते हैं। WTC फाइनल में पहुंचना मजाक नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "टीम का भारत से बाहर प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। 4 महीने में विश्व कप है और हम बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया नहीं दे सकते, हां राठौर और महाम्ब्रे को लेकर आंतरिक चर्चा हो रही है।"
द्रविड़
कोच द्रविड़ को लेकर क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच द्रविड़ को लेकर अधिकारी ने कहा, "हमारी राहुल से कोई चर्चा नहीं हुई है। निश्चित रूप से वह विश्व कप तक मुख्य कोच रहेंगे। वह उसके बाद भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह उन-पर और विश्व कप के परिणाम पर निर्भर करता है। अभी के लिए उनके बारे में कोई सवाल नहीं है।"
भारत को मिली हार के बाद द्रविड़ के कोचिंग पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ट्रॉफी
लगातार 9 ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाया भारत
भारत आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से खिताब का सूखा है।
लगातार 9वीं बार टीम ICC की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और कोच के रूप में द्रविड़ की जोड़ी टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 10 विकेट से हार गई थी।
इसके बाद WTC फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 209 रनों से करारी हार मिली।
चक्र
WTC के दूसरे चक्र में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम WTC के दूसरे चक्र में 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी।
भारत ने इस चक्र में 18 मैच खेले (फाइनल को छोड़कर), जिसमें से 10 में उन्हें जीत मिली, जबकि 5 में हार का सामना किया। इनके अलावा 3 मैच ड्रा रहे।
शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत से अधिक जीत (11) दर्ज की। तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैचों में जीत दर्ज की थी।