
श्रीलंका बनाम भारत: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इस सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि श्रीलंका की कमान चरित असलंका ही संभालते हुए नजर आएंगे।
आइए इस वनडे सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
फिटनेस समस्याओं के कारण बांग्लादेश सीरीज से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की टीम में वापसी हुई है।
नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा चोटों के कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रहे थे। उन्हें वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया है।
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के हालिया सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले होनहार तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो की वापसी हुई है, जो दिलशान मदुशंका के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जानकारी
ऐसी है श्रीलंका की वनडे टीम
श्रीलंका की वनडे टीम: चरित असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, जेनिथ लियानाज, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, अकिला धनंजय और दुनिथ वेलालगे।
वनडे
अय्यर की वनडे टीम में हुई वापसी, हर्षित राणा और रियान पराग को मिला मौका
वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। उन्होंने दिसंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। वहीं, हर्षित राणा और रियान पराग को भी वनडे टीम में मौका मिला है।
हर्षित ने अब तक 14 लिस्ट-A मैचों में 23.45 की औसत के साथ 22 विकेट लिए हैं। पराग ने 49 लिस्ट-A मैचों में 41.95 की औसत से 1,720 रन बनाए हैं। वह हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलते हुए दिखे थे।
टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम और कार्यक्रम
3 मैचों की वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे। ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
हेड-टू-हेड
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 168 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 99 मैच भारत ने जीते हैं और 57 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं।
श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए भारत को 28 वनडे में हराया है और 32 में हार झेली है।
जानकारी
कब और कहां और देखें मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे। इस सीरीज का प्रसारण भारत में 'सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क' पर किया जाएगा। इन मैचों को 'सोनी लिव' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।