वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अगस्त से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। ऐसे में मेजबान टीम अब घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि, उन्हें तेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज क्रैग ब्रैथवेट से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वह इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा नहीं खेले थे। मध्यक्रम के बल्लेबाज कावेम हॉज के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। उन्होंने पिछली टेस्ट सीरीज में 36.00 की औसत के साथ 216 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल था। संभावित एकादश: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, गुडाकेश मोती, केविन सिंक्लेयर और जेडन सील्स।
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम में बल्लेबाजी में मुख्य जिम्मेदारी एडेन मार्करम के कंधो पर रहने वाली है। युवा ट्रिस्टन स्टब्स के पास खुद को टेस्ट में साबित करने का मौका होगा। दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी की अगुआई कगिसो रबाडा करते हुए नजर आएंगे। संभावित एकादश: एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, डेन पिड्ट, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और नंद्रे बर्गर।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 32 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भिड़ंत में पिछले 12 टेस्ट से प्रोटियाज टीम अजेय बनी है। दिलचस्प रूप से वेस्टइंडीज ने इस टीम के विरुद्ध अपनी पिछली जीत 2007 में दर्ज की थी। मेजबान टीम इन आंकड़ों में सुधार करने का प्रयास करेगी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
क्रिकइंफो के अनुसार, टीम के कप्तान बावुमा ने 2022 की शुरुआत से अब तक 42.78 की औसत से 813 टेस्ट रन बनाए हैं। इस अवधि में कगिसो रबाडा ने 20.54 की शानदार औसत से 71 विकेट लिए हैं। ब्रैथवेट ने 2019 से अब तक घरेलू मैदान पर 37.31 की औसत से 1,194 टेस्ट रन बनाए हैं। रोच ने 2022 की शुरुआत से अब तक 30.82 की औसत से 39 टेस्ट विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: काइल वेरिन और जोशुआ डा सिल्वा। बल्लेबाज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर। गेंदबाज: केशव महाराज (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, केविन सिंक्लेयर और केमार रोच। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 7 अगस्त से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।