श्रीलंका बनाम भारत: वनडे सीरीज में ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम 2 अगस्त से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। 3 मैचों की सीरीज में भारत की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। वह टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। इस बीच रोहित वनडे सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
रनों के मामले में द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक 262 मैच खेले हैं, जिसमें 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 10,709 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। वह रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (10,768) को पीछे छोड़ने की कगार पर हैं। रोहित वनडे में भारत से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे इस मामले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं।
वनडे में पूरे कर सकते हैं 11,000 रन
रोहित अगर आगामी सीरीज में 291 रन बना देते हैं और वह 11,000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं। हालांकि, उनके लिए यह आसान नहीं रहने वाला है।
श्रीलंका के खिलाफ 2,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं रोहित
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 52 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 50 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 1,864 रन बनाए हैं। उनकी औसत 45.46 और स्ट्राइक रेट 94.47 की रही है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है। वह इस टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में 2,000 रन पूरे करने वाले विश्व के सिर्फ छठे बल्लेबाज बन सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 15,000 रन
पारी की शुरुआत करते हुए रोहित ने वनडे, टी-20 और टेस्ट में कुल 332 मैच खेले हैं, जिसमें 46.52 की औसत के साथ 14,981 रन बनाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 15,000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं। सनथ जयसूर्या (19,298), क्रिस गेल (18,867), डेविड वार्नर (18,744), ग्रीम स्मिथ (16,950), डी हेन्स (16,120), वीरेंद्र सहवाग (16,119), सचिन (15,335), तमीम इकबाल (15,210), एलिस्टर कुक (15,110) ऐसा कर चुके हैं।
रोहित बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
रोहित ने वनडे करियर में अब तक 994 चौके लगाए हैं। वह इस प्रारूप में 1,000 चौके लगाने वाले 5वें भारतीय बन जाएंगे। वह इस मामले में तेंदुलकर (2,016), कोहली (1,294), गांगुली (1,122) और सहवाग (1,132) की सूची में शामिल होंगे। रोहित ने अपने लिस्ट-A करियर में 333 मैचों में 46.75 की औसत के साथ 12,951 रन बनाए हैं। वह लिस्ट-A क्रिकेट में अपने 13,000 रन पूरे कर सकते हैं।