बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 21 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी। इसके लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के नए उपकप्तान सऊद शकील बनाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 17 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। कामरान गुलाम और मोहम्मद हुरैरा को पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ऐसी है पाकिस्तान की पूरी टीम
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान के रूप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल (अगर चोट ठीक हो जाती है), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।
कामरान के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर एक नजर
कामरान का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 85 मैच खेले हैं। इसकी 82 पारियों में 42.97 की औसत से 3,008 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक निकले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 59 मुकाबले खेले हैं। इसकी 99 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 49.67 की औसत से 4,471 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 17 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166 रन है।
हुरैरा के करियर पर एक नजर
22 साल के हुरैरा ने 39 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 66 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 3,431 रन बनाए हैं। उनकी औसत 56.24 की है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 311 रन है। उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 21 मुकाबले खेले हैं। इसकी 21 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 546 रन बनाए हैं। उनकी औसत 30.33 की रही है। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे मुकाबले का आगाज होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर तक नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। यह मुकाबला भी भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में पाकिस्तान 5वें और बांग्लादेश 8वें स्थान पर है।