IPL 2023: GT के 3 गेंदबाज अब तक चटका चुके हैं 79 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी GT का सफर शानदार है। टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 10 मैच जीते। GT की जीत में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। टीम के 3 गेंदबाज 79 विकेट चटका चुके हैं। शमी, रााशिद खान और मोहित शर्मा ने 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
GT के गेंदबाजों का इस सीजन प्रदर्शन
शमी ने इस सीजन 16 पारियों में 17.60 की औसत और 7.95 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके। स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन 16 पारियों में 18.81 की औसत और 7.93 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं। मोहित शर्मा ने इस सीजन 13 पारियों में 13.54 की औसत और 7.89 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं। IPL में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी फ्रेंचाइजी के तीन गेंदबाजों ने एक सीजन में 20 विकेट लिए हों।