Page Loader
श्रीलंका बनाम भारत: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स /@BCCI)

श्रीलंका बनाम भारत: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 

Aug 06, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंका ने दूसरे वनडे में 32 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में मेजबान टीम के पास सीरीज को जीतने का शानदार मौका होगा। दूसरी तरफ रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

भारत का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 170 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 99 मैच भारत ने जीते हैं और 58 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 2 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत ने श्रीलंका की धरती पर 5 सीरीज जीती हैं और 2 गंवाई है।

भारत

गलतियों से सबक लेने का प्रयास करेगी भारतीय टीम

सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे में भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया है। दूसरे वनडे में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 208 पर सिमट गई थी। आखिरी वनडे में शिवम दुबे की जगह पर रियान पराग को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका 

ऐसी हो सकती है श्रीलंकाई टीम 

श्रीलंका के गेंदबाजों ने अब तक कमाल किया है। दूसरे वनडे में श्रीलंकाई स्पिनरों ने कुल 9 विकेट हासिल किए थे। कोलंबो के स्पिन के लिए मददगार पिच पर एक बार फिर जेफरी वेंडर भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करना चाहेंगे। संभावित एकादश: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

वेंडरसे ने दूसरे वनडे में 6 विकेट लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। वह एक बार फिर परेशानी खड़ी करना चाहेंगे। भारतीय कप्तान रोहित 2 वनडे में 61.00 की औसत के साथ कुल 122 रन बना चुके हैं। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज वेलालागे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 2 पारियों में 106.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 106 रन बना चुके हैं।

ड्रीम -11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और केएल राहुलबल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), पथुम निसांका और रोहित शर्मा। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जेफरी वेंडरसे। श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मैच 7 अगस्त को प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।