
टी-20 विश्व कप में शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टीम को ग्रुप-D में रखा गया है। बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 जून को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी बांग्लादेशी टीम शाकिब अल हसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
इस बीच शाकिब के टी-20 विश्व कप में बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
संस्करण
सभी संस्करण में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी हैं शाकिब
शाकिब उन 2 खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने अब तक हुए सभी 8 संस्करण (2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022) में हिस्सा लिया है।
उनके अलावा सिर्फ रोहित शर्मा ही ऐसा करने वाले खिलाड़ी हैं। ये दोनों खिलाड़ी आगामी संस्करण में भी हिस्सा लेने वाले हैं।
शाकिब ने टी-20 विश्व कप के 36 मैचों में भी हिस्सा लिया है, जो रोहित (39 मैच) के बाद दूसरा सर्वाधिक है।
विकेट
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं शाकिब
शाकिब का टी-20 विश्व कप में गेंदबाजी में जोरदार प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 35 पारियों में 18.63 की गेंदबाजी औसत के साथ 47 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.78) रही है।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 3 मैचों में 4-4 विकेट लिए हैं।
उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (39) ने लिए हैं।
रन
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं शाकिब
शाकिब बांग्लादेश की ओर से टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 36 मैचों में 23.93 की औसत और 122.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 742 रन बनाए हैं। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 विश्व कप में का सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा है।
उनके बाद इस सूची में तमीम इकबाल (514) और मुशफिकुर रहीम (402) हैं।
आंकड़े
शानदार रहा है शाकिब का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में शाकिब ने अब तक 119 मैच खेले हैं, जिसमें 23.56 की औसत और 122.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,404 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 84 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 अर्धशतक भी लगाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 20.08 की औसत और 6.77 की इकॉनमी रेट के साथ 145 विकेट लिए हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।