
वनडे एशिया कप इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तानों के बारे में जानिए
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गई है।
भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले इसे एशियाई टीमों के लिए रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है।
एशिया कप में कुछ कप्तानों ने अपनी योग्यता और चतुराई से विरोधियों को छकाया है।
आइए वनडे एशिया कप के सफल कप्तानों को जानते हैं।
#1
मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान): जीत प्रतिशत 70
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने समय-समय पर अपने नेतृत्व कौशल और बल्लेबाजी से अपनी काबिलियत का परिचय दिया था।
एशिया कप में 9 या उससे अधिक मैचों में नेतृत्व करने वाले कप्तानों में मिस्बाह का जीत प्रतिशत (70) सबसे बेहतर है।
उनके नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप में 10 में से 7 मैच जीते और केवल 3 मैच हारे थे। पाकिस्तानी कप्तानों में उनसे कम मैच मोईन खान (6) ने जिताए थे।
#2
अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका): जीत प्रतिशत 69.23
श्रीलंका के सर्वकालीन महान कप्तान अर्जुन रणतुंगा वनडे एशिया कप के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में स्थापित हैं।
रणतुंगा ने अपनी कप्तानी में टीम को एशिया कप में 13 में से 9 मैचों में जीत दिलाई थी।
इस बीच 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और उनकी जीत का प्रतिशत 69.23 था।
उन्हीं की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 1996 जीतकर क्रिकेट की सिरमौर बनी थी।
#3
महेंद्र सिंह धोनी (भारत): जीत प्रतिशत 64.28
बात सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की हो और महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है।
भारत को टी-20 विश्व कप 2007, वनडे विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिलाने वाले धोनी ने वनडे एशिया कप में भी अपना परचम लहराया था।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को 14 में से 9 मैचों में जीत दिलाई थी। इस महान कप्तान की जीत का प्रतिशत 64.28 रहा है।
#4
महेला जयवर्धने (श्रीलंका): जीत प्रतिशत 60
श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस सूची में चौथा स्थान रखते हैं।
उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी और ठोस नेतृत्व क्षमता से टीम की सफलता में चार चांद लगा दिए थे।
उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को वनडे एशिया कप के 10 में से 6 मैचों में जीत दिलाई थी।
4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और उनका जीत प्रतिशत 60.00 का रहा था।
#5
सौरव गांगुली (भारत): जीत प्रतिशत 44.44
भारतीय क्रिकेट टीम में जीत की असली भूख जगाने और लड़ने की क्षमता पैदा करने के लिए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आज भी याद किया जाता है।
गांगुली के नेतृत्व में वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 9 में से 4 मैच जीते थे।
इस दौरान टीम को 5 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में गांगुली की जीत का प्रतिशत 44.44 रहा था।