LOADING...
पाकिस्तान ने एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा हो गई है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान ने एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

Aug 09, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है। शादाब खान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के रूप में टीम के पास 2 विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है पाकिस्तान की पूरी टीम 

पाकिस्तान की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। सऊद शकील को सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है। पूरी टीम- अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान) फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, आघा सलमान, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए), शादाब खान, तैयब ताहिर और उसामा मीर।

शेड्यूल

अफगानिस्तान के खिलाफ कब खेली जानी है सीरीज?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जानी है। एशिया कप के 9 मैच भी श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये तैयारी का अच्छा मौका भी होगा। पहला वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 24 अगस्त और तीसरा वनडे 26 अगस्त को खेला जाना है। इसके बाद 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। पाकिस्तान में एशिया कप के 4 मैच होंगे।

Advertisement

जीत

पाकिस्तान ने 2 बार जीता है एशिया कप का खिताब 

पाकिस्तान एशिया कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह सिर्फ साल 2000 और 2012 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर पाई है। इसके साथ ही साल 1986, 2014 और 2022 के संस्करणों में वह उपविजेता रही थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। श्रीलंका क्रिकेट टीम 6 बार एशिया कप जीत चुकी है। इनके अलावा कोई और टीम एशिया कप नहीं जीत पाई है।

Advertisement

शेड्यूल

एशिया कप के शेड्यूल पर एक नजर

30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी 2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी 5 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर राउंड-2 (सुपर-4) 6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर 9 सितंबर, B1 बनाम B2, कोलंबो 10 सितंबर, A1 बनाम A2 कोलंबो 12 सितंबर, A2 बनाम B1, कोलंबो 14 सितंबर, A1 बनाम B1, कोलंबो 15 सितंबर, A2 बनाम B2, कोलंबो 17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो

Advertisement