LOADING...
IPL 2023: CSK बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े 
एमए चिदंबरम पर अब तक IPL के 74 मैच खेले जा चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: CSK बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े 

May 23, 2023
07:26 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार (23 मई) को खेला जाएगा। IPL 2023 में CSK के इस घरेलू मैदान इस बार 9 मैचों की मेजबानी मिली है। इसी मैदान पर एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कैसा है पिच का मिजाज? 

चेपक की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन हाल के वर्षों में स्वभाव के विपरित इस मैदान पर कई बड़े स्कोर सफलतापूर्व चेज किए गए हैं। इस मैदान पर शुरुआत में तो बल्लेबाजों को बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा गेंदबाज खासकर स्पिनर्स हावी होते दिखाई देंगे। इस सीजन में यहां 7 में से 4 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को चेन्नई का तापमान दिन के दौरान 36 डिग्री सेल्सियस और रात में 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है।

रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 74 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 44 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 30 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (246/5, CSK 2010) और न्यूनतम स्कोर (70, RCB 2019) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127 बनाम RR, 2010) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम MI, 2021) ने की थी।

रिपोर्ट

चेपक में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार 

इस स्टेडियम पर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेलने का अच्छा खासा अनुभव रहा है। धोनी ने यहां 61 मैचों में 43.75 की औसत और 145.71 की स्ट्राइक रेट से 1,444 रन बनाए हैं। 75* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 7 अर्धशतक जमाए हैं। GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहां 8 मैचों में 18.50 के औसत 93 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 1 विकेट भी लिया है।

रिपोर्ट

1934 में खेला गया था पहला टेस्ट मैच 

इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1916 में हुआ था। यहां 38,000 क्रिकेट फैंस एक साथ बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं। इसकी गिनती भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में होती है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यहां पहला वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1987 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2012 में खेला गया था।