आयरलैंड बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
आयरलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 18 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग के हाथों में होगी। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।
आयरलैंड के पास भारत के खिलाफ पहला टी-20 जीतने का मौका
आयरलैंड की टीम के पास पहले टी-20 मैच में इतिहास रचने का मौका है। आज तक आयरलैंड ने भारत के खिलाफ एक भी टी-20 मुकाबला अपने नाम नहीं किया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी-20 मैच खेले गए हैं। सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। साल 2018 और साल 2022 में दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी और दोनों सीरीज भारतीय टीम ने जीती थी।
एंड्रयू बालबर्नी पूरे कर सकते हैं 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
आयरलैंड के बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह सबसे छोटे प्रारूप में 2,000 रन पूरा करने से 35 रन पीछे हैं। अगर बालबर्नी इसे हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो वह केविन ओ ब्रायन (1,973) को पीछे छोड़कर टी-20 में आयरलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अनुभवी बल्लेबाज स्टर्लिंग 3,397 ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
मार्क अडायर का लक्ष्य 100 विकेट लेने पर
आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर टी-20 क्रिकेट में आयरलैंड के लिए 100 विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अगर वह पहले टी-20 में 3 विकेट झटक लेते हैं तो वह सबसे छोटे प्रारूप में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 19.31 की औसत से 97 विकेट लिए हैं। जॉर्ज डॉकरेल 82 विकेट के साथ आयरलैंड के लिए विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
अडायर बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
अडायर सबसे तेज 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। उन्होंने 76 पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अडायर 69 पारियों में आयरलैंड की टीम का हिस्सा रहे हैं।
बुमराह कर रहे भारतीय टीम में वापसी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह गेंद के साथ हमेशा कमाल करते आए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 20.22 की औसत से गेंदबाजी की है। बुमराह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 70 विकेट लिए हैं, उनमें से 27 विकेट बुमराह ने घर से बाहर लिए हैं। सीरीज में वह विदेशी सरजमीं पर 30 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।