संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट में औसतन हर तीसरी पारी में हुए हैं लेग स्पिनर का शिकार
आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज में सबकी निगाहें संजू सैमसन पर रहने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि वह टी-20 क्रिकेट में औसतन हर तीसरी पारी में लेग स्पिनरों का शिकार बने हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सैमसन को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 बार लेग स्पिनरों ने किया है आउट
जब गेंद घूमकर दूर जाती है तो सैमसन इन गेंदों पर काफी परेशान होते हैं और अपना विकेट खो देते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 10 पारियों में लेग स्पिनरों का सामना किया और 5 बार आउट हो गए। उन्होंने उनके खिलाफ 55 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि सैमसन लेग स्पिनरों के खिलाफ आक्रमक तो होते हैं, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाते हैं।
लेग स्पिनरों के खिलाफ सैमसन के ओवरऑल आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में कुल मिलाकर सैमसन को 86 पारियों में 27 बार लेग स्पिनरों ने आउट किया है। हालांकि, इस धाकड़ खिलाड़ी ने उनके खिलाफ 131.27 की स्ट्राइक रेट से 743 रन भी बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 48 छक्के भी लगाए हैं। इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान सिर्फ 1 बार लेग स्पिनर के खिलाफ आउट हुए थे। इसके अलावा उन्होंने 148 रन 183.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन?
सैमसन ने भारतीय टीम के लिए 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 18.50 की औसत और 131.62 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है। सैमसन अपने टी-20 करियर में 1 बार नाबाद रहे हैं।
सैमसन को हर हाल में इस सीरीज में करना होगा अच्छा प्रदर्शन
सैमसन ने अब तक 19 टी-20 पारियों में बल्लेबाजी की है और वह 7 बार 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह एक बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लोटे हैं। वह हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3 पारियों में केवल 32 रन ही बना सके थे। जून 2024 में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें हर हाल में इस सीरीज में रन बनाने होंगे।