एशिया कप 2023: मुशफिकुर रहीम टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बारे वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम आगामी टूर्नामेंट में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। वह एशिया कप के अगले संस्करण में कुछ विशेष उपलब्धियां हासिल करते दिखाई दे सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में 100 छक्के
रहीम वनडे क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने से सिर्फ 8 कदम ही दूर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहीम ने इस साल अब तक 12 वनडे मैचों में 7 छक्के लगाए हैं। वह पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (103) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। 2023 में उन्होंने 55.75 की औसत से 446 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 100* के उच्चतम स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं।
भारत के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 1,500 अंतरराष्ट्रीय रन
रहीम भारत के खिलाफ 1,500 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 2 रन की जरूरत है। वनडे में रहीम के भारत के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 मैचों में 31.66 की औसत 73.23 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं। 117 के उच्चतम स्कोर के साथ वह भारत के खिलाफ 1 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।
विकेटकीपर के तौर पर पूरे कर सकते हैं 7,000 रन
36 साल के रहीम वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 7,000 रन पूरे करने से 284 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले और ओवरऑल चौथे विकेटकीपर बन जाएंगे। श्रीलंका के कुमार संगाकारा (13,341), भारत के महेंद्र सिंह धोनी (10,773) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (9,410) इस सूची में उनसे आगे हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपने 251 वनडे मैचों में से 237 विकेटकीपर के रूप में ही खेले हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में 11,000 रन
इसी कड़ी में रहीम को लिस्ट-A क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने के लिए 253 रनों की जरूरत है। रहीम को 50 ओवर के प्रारूप में 350 मैच पूरे करने के लिए 5 और मैच खेलने की जरूरत है। इस प्रारूप में उनका कुल औसत 39.80 का है। इसके अलावा रहीम बतौर विकेटकीपर लिस्ट-A क्रिकेट में 300 शिकार भी पूरे कर सकते हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने से 5 कदम दूर हैं।
रहीम के वनडे करियर पर एक नजर
रहीम ने अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 251 मैच खेले हैं। 234 पारियों में उन्होंने 37.21 की औसत से 7,257 रन बनाए हैं। उन्होंने 144 के उच्चतम स्कोर के साथ 9 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 79.71 की रही है। बांग्लादेश की टीम अब तक एक बार भी एशिया कप का खिताब नहीं जीत पाई है। टूर्नामेंट में टीम की सफलता के लिए रहीम की फॉर्म काफी महत्वपूर्ण रहेगी।