एशिया कप 2023: वनडे क्रिकेट में इस साल इन एशियन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 को लेकर इनमें भाग लेने वाली टीमों के अलावा क्रिकेट फैंस भी खासे उत्साहित हैं।
30 अगस्त से वनडे प्रारूप में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान को दी गई है।
टूर्नामेंट ये पहले यह जानना आवश्यक है कि इस साल वनडे क्रिकेट में एशियाई बल्लेबाजों (ICC के 12 पूर्ण सदस्य देश) का प्रदर्शन कैसा रहा है?
आइए 2023 में वनडे क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
शुभमन गिल (भारत)
इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं।
गिल ने इस साल 12 वनडे मैचों में 1 बार नाबाद रहते हुए 68.18 की शानदार औसत के साथ 750 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 208 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।
गिल ने अपने बल्लेबाजी कौशल से काफी कम समय में टीम में अपनी स्थाई जगह बना ली है।
#2
पथुम निसांका (श्रीलंका)
इस श्रेणी में दूसरा नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पथुम निसांका का है।
निसांका ने इस साल अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।
साल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 57.25 की बढ़िया औसत से 687 रन बनाए हैं।
इस बीच, उन्होंने 104 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाए हैं।
#3
फखर जमान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से एक अलग ही छाप छोड़ी है।
जमान ने इस साल अब तक खेले गए 8 मैचों में 74.29 की दमदार औसत के साथ 520 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 180* के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक जमाए हैं और 1 अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे हैं।
एशिया कप में उनकी भूमिका टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।
#4
दीमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में श्रीलंका टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दिमुथ करुणारत्ने इस सूची में चौथे स्थान पर रहे हैं।
इस साल उन्होंने अब तक 10 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 60.13 की औसत से 481 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 103 के उच्चतम स्कोर के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। एशिया कप में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
#5
मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक मुशफिकुर रहीम ने भी इस साल वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता साबित की है।
इस साल उन्होंने अब तक 12 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 55.75 की औसत से 446 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 100* के उच्चतम स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। उनकी फॉर्म टीम के बेहद काम आने वाली है।