एशिया कप 2023: श्रीलंका के लिए कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं वनिंदु हसरंगा, जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने हालिया वर्षों में अपने प्रदर्शन से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। आगामी टूर्नामेंट में भी हसरंगा श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। आइए हसरंगा के एशिया कप में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप टी-20 संस्करण में हसरंगा हैं श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज
एशिया कप के टी-20 संस्करण में दाएं हाथ के गेंदबाज हसरंगा का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। हसरंगा ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 18.88 की गेंदबाजी औसत और 7.39 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 22.00 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से कुल 66 रन बनाए हैं।
एशिया में कैसा रहा है हसरंगा का वनडे में प्रदर्शन?
एशिया में खेले गए वनडे क्रिकेट मैचों में हसरंगा ने 33 मैचों में 31.62 की गेंदबाजी औसत और 5.10 की इकॉनमी रेट से 43 विकेट लिए हैं। एशिया में उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। 26 साल के हसरंगा ने बल्लेबाजी में 21.20 की औसत और 117.55 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बनाए हैं। 74 के उच्चम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 1 अर्धशतक भी जमाया है।
हसरंगा के वनडे करियर पर एक नजर
हसरंगा ने साल 2017 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 48 वनडे मैचों में 28.77 की औसत और 5.07 की इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 42 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.77 की औसत और 110.19 की स्ट्राइक रेट से 832 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
वनडे विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में हसरंगा ने लिए थे सर्वाधिक विकेट
हाल ही में जिम्बाब्वे में खेले गए वनडे विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था। हसरंगा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 22 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 12.91 की गेंदबाजी औसत और 3.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भी श्रीलंका के ही महेश तीक्षाणा (21 विकेट) रहे थे।