एशिया कप 2023: घरेलू परिस्थितियों में घातक साबित हो सकते हैं एंजेलो मैथ्यूज, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार वनडे प्रारूप में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गई है। श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। मैथ्यूज बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए टूर्नामेंट में अपना असर छोड़ना चाहेंगे। आइए मैथ्यूज के एशिया कप के दोनों प्रारूपों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप वनडे प्रारूप में मैथ्यूज का प्रदर्शन
एशिया कप के वनडे क्रिकेट प्रारूप में मैथ्यूज का अब तक का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में खेले गए 11 मैचों में 82.75 की औसत और 82.33 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं। 74* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए हैं। 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 37.00 की गेंदबाजी औसत और 4.31 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
एशिया कप टी-20 प्रारूप में मैथ्यूज का प्रदर्शन
एशिया कप के टी-20 क्रिकेट संस्करण में मैध्यूज का प्रदर्शन वनडे के मुकाबले कुछ कमजोर रहा है। मैथ्यूज ने अब तक खेले गए 3 मैचों में 19.00 की साधारण औसत और 122.58 की स्ट्राइक रेट से केवल 38 रन बनाए हैं। इसी प्रकार गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन हल्का ही रहा है। इस प्रारूप में उन्होंने केवल 1 विकेट लिया है। इस दौरान उन्होंने 48.00 की गेंदबाजी औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
एशिया में खेले गए वनडे मैचों में कैसा रहा है मैथ्यूज का प्रदर्शन?
एशिया में खेले गए वनडे मैचों में मैच ने 136 मैचों में 44.10 की औसत और 83.07 की स्ट्राइक रेट से 3,617 रन बनाए हैं। 139* के उच्चम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक और 25 अर्धशतक भी जमाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 34.55 की औसत और 4.61 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए हैं। एशिया में उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है।
मैथ्यूज के ओवरऑल वनडे करियर पर एक नजर
मैथ्यूज ने साल 2008 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 221 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 41.01 की औसत और 83.09 की स्ट्राइक रेट से 5,865 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 158 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 33.35 की औसत और 4.62 की इकॉनमी रेट से 120 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिया है।