Page Loader
IPL: प्लेऑफ में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखिए आंकड़े
सुरेश रैना ने IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ImRaina)

IPL: प्लेऑफ में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखिए आंकड़े

May 23, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज (23 मई) से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK ने जहां 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं GT पिछले सीजन की विजेता है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

आंकड़े

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना हैं। 'मिस्टर IPL' ने कुल 714 रन बनाए हैं। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने प्लेऑफ में 522 रन बनाए हैं। शेन वॉटसन इस लिस्ट में 389 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि माइक हसी 388 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। फाफ डु प्लेसिस 373 रन के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।