
विश्व कप से पहले बांग्लादेश का दौरा करेगा न्यूजीलैंड, खेली जाएगी 3 वनडे मैचों की सीरीज
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 10 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
वनडे सीरीज जहां सितंबर के आखिरी में (वनडे विश्व कप 2023 से पहले) खेली जाएगी, वहीं टेस्ट सीरीज नवंबर-दिसंबर में होगी।
वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों की नजर विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर होगी। इसके साथ ही टेस्ट सीरीज वर्तमान ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा होगी।
सीरीज
21 सितंबर से होगी सीरीज की शुरुआत
वनडे क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। दूसरा मुकाबला 23 और आखिरी 26 सितंबर को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के सभी मुकाबले शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर में खेले जाएंगे।
विश्व कप की समाप्ति के बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच और दूसरा 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के आयोजन स्थल का अभी ऐलान नहीं हुआ है। इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
आंकड़े
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 38 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 28 में जीत दर्ज की है और 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच 13 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 5 जीते हैं और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2013 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली थी और उसे 0-3 से हार मिली थी।