जूम ने दिया नया फीचर, थर्ड-पार्टी ऐप्स को बना सकेंगे कॉल का हिस्सा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम का इस्तेमाल पिछले साल आई कोविड-19 महामारी के बाद तेजी से बढ़ा है। इस सेवा में लगातार सुधार किए गए हैं और नए फीचर्स को जगह मिली है। अब जूम ने दो नए फीचर्स जूम ऐप्स और जूम इवेंट्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। लेटेस्ट अपडेट मिलने के बाद यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ कॉलिंग अनुभव बेहतर करने का विकल्प मिलेगा।
जूम कॉल में दिखेंगी थर्ड-पार्टी ऐप्स
नया जूम ऐप्स फीचर थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशंस का विकल्प यूजर्स के लिए लेकर आया है और यूजर्स को कॉन्फ्रेंस कॉलिंग के दौरान मिलेगा। इस फीचर के साथ 50 से ज्यादा थर्ड-पार्टी ऐप्स को जूम कॉल्स का हिस्सा बनाया जा सकेगा, जिनमें असाना, द पिक्सेल्स बैकग्राउंड ऐप और हेड्स अप जैसे कुछ गेम्स भी शामिल हैं। अगर आप जूम का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो नए ऐप टैब्स में मिलने वाली 50 ऐप्स में से चुन सकेंगे।
जूम इवेंट्स नाम का दूसरा फीचर
जूम यूजर्स को मिल रहे दूसरे फीचर का नाम जूम इवेंट्स है और इसकी मदद से यूजर्स को 'रोबस्ट वर्चुअल इवेंट्स' होस्ट कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप इवेंट से जुड़ा ऐसा हब बनाना चाहते हैं, जो पार्टिसिपेंट्स को इवेंट के बारे में जानकारी दे तो ऐसा जूम इवेंट्स के साथ किया जा सकता है। जूम इवेंट्स फीचर के साथ यूजर्स प्लेटफॉर्म पर टिकट्स बेच पाएंगे और बदले में उन्हें कंपनी को कोई कट नहीं देना होगा।
ऑनजूम प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का विकल्प
जूम का दूसरे इवेंट प्लेटफॉर्म ऑनजूम भी ऑफर पर उपलब्ध है। यह एक इवेंट्स प्लेटफॉर्म है, जिसे छोटे बिजनेसेज के लिए डिजाइन किया गया है और यह वर्चुअल इवेंट्स के मार्केटप्लेस की तरह काम करता है। इसकी तुलना में जूम इवेंट्स कंपनी की फुल-फ्लेज्ड इवेंट रिलेटेड ऑफरिंग है। कंपनी ने बताया है कि इसका 'ऑनजूम' प्लेटफॉर्म अभी बीटा मोड में ही रहेगा और इसकी चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्टिंग जारी रहेगी।
पिछले साल दी थी जानकारी
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में ऑनजूम प्लेटफॉर्म और थर्ड-पार्टी ऐप्स का इंटीग्रेशन करने से जुड़ी जानकारी दी थी। मई, 2021 में भी कंपनी ने जूम इवेंट्स और नए फीचर्स से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की हैं।
फ्री में मिलेगा यह फीचर
साल के आखिर तक जूम पर पेड यूजर्स को मिलने वाला लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया है कि लाइव ट्रांस्क्रिप्शन या ऑटोमैटिक क्लोज्ड कैप्शनिंग इस्तेमाल करने के लिए अभी यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है लेकिन जल्द फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें, लाइव ट्रांस्क्रिप्शन की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान रियल-टाइम कैप्शंस देखने का विकल्प मिलता है।