ओखला ने वोडाफोन-आइडिया (Vi) को दिया सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का अवॉर्ड
वोडाफोन-आइडिया (Vi) को साल 2021 की पहली छमाही में सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क स्पीड देने के लिए ओखला के स्पीडटेस्ट अवॉर्ड्स फॉर इंडिया का विजेता चुना गया है। ओखला की ओर से 2021 की पहली तिमाही का डाटा शेयर किया गया है, जिसमें Vi ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान क्रम से Vi, जियो और एयरटेल का स्पीड स्कोर 16.10Mbps, 13.98Mbps और 13.86Mbps रिकॉर्ड किया गया।
इन डिवाइसेज से रिकॉर्ड किया गया डाटा
ओखला की रिपोर्ट में कहा गया है कि 34,87,870 यूनीक डिवाइसेज से डाटा रिकॉर्ड किया गया, जिनमें आईफोन XR, आईफोन 11, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी नोट 8 प्रो और रेडमी नोट 7 प्रो जैसे फोन शामिल हैं। पहली तिमाही के दौरान ओवरऑल औसत डाउनलोड स्पीड 9.6Mbps रही। मीडियन डाउनलोड स्पीड का जिक्र करें तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 11.34Mbps, एयरटेल ने 10.10Mbps और जियो ने 8.23Mbps की डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड की।
अपलोड स्पीड में भी Vi सबसे आगे
पहले तीन महीनों की औसत अपलोड स्पीड 3.19Mbps रिकॉर्ड की गई और Vi यूजर्स को 4.91Mbps की मीडियन अपलोड स्पीड मिली। एयरटेल और जियो यूजर्स के लिए क्रम से यह डाटा 3.16Mbps और 2.54Mbps दर्ज किया गया। मीडियन लेटेंसी की बात करें तो ओवरऑल यह 38ms रही। Vi ने 36ms, एयरटेल ने 35ms और जियो ने 40ms की मीडियन लेटेंसी स्पीड रिकॉर्ड की। बता दें, लेटेंसी स्पीड इंटरनेट डाटा फ्लो में लगने वाले वक्त को कहते हैं।
मुंबई में मिली इतनी इंटरनेट स्पीड
ओखला की ओर से जिन तीन शहरों में स्पीड टेस्ट किए गए उनमें मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली शामिल थे। डाटा जुटाने के लिए ओखला ने अपनी आधिकारिक स्पीड टेस्टिंग ऐप और वेबसाइट की मदद ली। मुंबई में Vi ने 12.95Mbps की डाउनलोड और 4.45Mbps की अपलोड स्पीड दी। एयरटेल ने यहां 9.29Mbps की डाउनलोड और 3.05Mbps की अपलोड स्पीड दी। वहीं, जियो ने यहां 8.74Mbps की डाउनलोड और 3.03Mbps की अपलोड स्पीड रिकॉर्ड की।
अहमदाबाद और दिल्ली में ऐसा रहा स्पीड डाटा
अहमदाबाद में Vi ने 12.81Mbps की डाउनलोड और 5.67Mbps की अपलोड स्पीड रिकॉर्ड की। एयरटेल और जियो से यहां क्रम से 9.99Mbps और 7.83Mbps की डाउनलोड और 4.34Mbps और 2.34Mbps की अपलोड स्पीड मिली। दिल्ली में Vi ने सबसे तेज 12.53Mbps की डाउनलोड और 3.7Mbps की अपलोड स्पीड दी। एयरटेल ने यहां 10.71Mbps की डाउनलोड और 1.91Mbps की अपलोड स्पीड दी। जियो के लिए यह आंकड़ा क्रम से 8.80Mbps और 2.53Mbps रहा।
पहले से बढ़ी टेलिकॉम कंपनियों की कमाई
रिपोर्ट में एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) का जिक्र भी किया गया है और बताया गया है कि इसमें बढ़त देखने को मिली है। पिछली तिमाही में औसत ARPU करीब 138.4 रुपये था, जो बढ़कर 143.6 पर पहुंच गया। वहीं, जुलाई से सितंबर की तिमाही में पिछले साल के मुकाबले कंपनियों का नेट प्रॉफिट 23.5 प्रतिशत बढ़ा। कंपनियों के सबस्क्राइबर बेस में बदलाव के अलावा कस्टमर इंगेजमेंट में भी बढ़त दर्ज की गई।