जूम को मिला नया 'स्टॉप इनकमिंग वीडियो' फीचर, वीडियो फीड पर मिलेगा पूरा कंट्रोल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम का इस्तेमाल पिछले साल कोविड-19 महामारी आने के बाद काफी बढ़ा है। अब नए अपडेट के साथ इस ऐप में होस्ट्स को मीटिंग्स के दौरान दूसरे यूजर्स और पार्टिसिपेंट्स की वीडियो फीड ब्लॉक करने का विकल्प दिया गया है। नए 'स्टॉप इनकमिंग वीडियो' फीचर के साथ होस्ट किसी पार्टिसिपेंट को म्यूट करने के अलावा उसका वीडियो भी ऑफ कर सकेंगे। इसके अलावा सभी इनकमिंग वीडियोज को डिसेबल करना भी आसान हो जाएगा।
बैंडविद और डाटा की बचत करेगा फीचर
नया फीचर कुछ खास परिस्थितियों में होस्ट को वीडियोज ऑफ करने का मौका तो देगा ही, इसके अलावा लिमिटेड कनेक्शन पर इसकी मदद से बैंडविद और डाटा की बचत की जा सकेगी। आपको बता दें, वीडियो कॉलिंग और मीटिंग सेवाओं में शेयर्ड कंटेंट के साथ ज्यादा डाटा खर्च होता है। इसके अलावा कुछ सिक्योरिटी और ऑडियो इनहैंसमेंट्स भी नए अपडेट के साथ किए गए हैं। होस्ट और को-होस्ट अब मीटिंग के दौरान सिक्योरिटी फीचर्स का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला गूगल प्ले बिलिंग का विकल्प
जूम सर्विस अब एंड्रॉयड यूजर्स को बेहतर बिलिंग का विकल्प भी देने वाली है, जिसमें यूजर्स प्रो सब्सक्रिप्शन के लिए गूगल प्ले बिलिंग कर सकेंगे। इससे पहले तक उन्हें सीधे जूम की मदद से ही ऐसा करने का विकल्प मिलता था। यूजर्स मंथली या फिर एनुअल जूम प्रो सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और यह केवल 1 लाइसेंस के लिए लिमिटेड है। अब इसे जूम बिलिंग पेज के मुकाबले गूगल प्ले से मैनेज किया जाएगा।
ऐसे इनेबल कर पाएंगे 'स्टॉप इनकमिंग वीडियो' फीचर
नया 'स्टॉप इनकमिंग वीडियो' फीचर इस्तेमाल करने के लिए जूम वेब पोर्टल में एडमिन के तौर पर लॉगिन करना होगा। नेविगेशन मेन्यू में अकाउंट मैनेजमेंट के बाद अकाउंट सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। यहां मीटिंग टैब के इन-मीटिंग (एडवांस्ड) सेक्शन में स्टॉप इनकमिंग वीडियो फीचर मिल जाएगा। यहां दिखने वाले डायलॉग बॉक्स से आप बदलाव को इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। होस्ट और को-होस्ट को एकसाथ सभी यूजर्स के वीडियो डिसेबल करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
मेसेज और रिप्लाई करना पहले से आसान हुआ
रिच टेक्स्ट फॉरमेटिंग से जुड़े बदलावों के चलते प्लेटफॉर्म में मेसेज भेजना, रिप्लाई करना और मेसेजेस एडिट करना आसान हो गया है। नए फीचर के साथ टेक्स्ट से जुड़े बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, स्ट्राइक-थ्रू, हाइलाइट, टेक्स्ट कलर, फॉन्ट साइट, बुलेटेड एंड नंबर्स, हाइपरलिंक्स और इन्टेंडिंग जैसे विकल्प शामिल हैं। मोबाइल ऐप में भी यूजर्स को ऐसे ही टेक्स्ट फॉरमेटिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मेसेजिंग करना पहले से बेहतर होगा।
UI से जुड़े कुछ बदलाव भी देखने को मिले
जूम ने नए अपडेट के साथ यूजर्स इंटरफेस से जुड़े कुछ बदलाव भी किए हैं और कई बग्स फिक्स किए गए हैं। ज्यादातर नए फीचर्स के कंट्रोल्स होस्ट और को-होस्ट के पास होंगे और उन्हें इन्हें बाकी पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा। अगर आप इन नए फीचर्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके डिवाइस में जूम क्लाइंट वर्जन 5.8.0 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।