जल्द जूम यूजर्स को फ्री में मिलेगा पेड लाइव ट्रांसक्रिप्शन फीचर
क्या है खबर?
साल 2021 के आखिर तक वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जूम पर मिलने वाला लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने बताया है कि लाइव ट्रांस्क्रिप्शन या ऑटोमैटिक क्लोज्ड कैप्शनिंग इस्तेमाल करने के लिए अभी यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है लेकिन जल्द फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
बता दें, लाइव ट्रांस्क्रिप्शन की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान रियल-टाइम कैप्शंस देखने का विकल्प मिलता है।
ब्लॉग
सभी को मिलेगा एक्सेसिबिलिटी फीचर
ब्लॉग पोस्ट में जूम ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑटोमैटिक क्लोज्ड कैप्शनिंग या 'लाइव ट्रांस्क्रिप्शन' 2021 खत्म होने तक सभी के लिए उपलब्ध होगा।
ऑटोमैटिक क्लोज्ड कैप्शनिंग जूम मीटिंग्स के ऐक्सेसिबिलिटी फीचर्स का हिस्सा है, जिनमें कीबोर्ड एक्सेसिबिलिटी, पिनिंग ऑर स्पॉटलाइटिंग आंत्रपेन्योर वीडियो, स्क्रीन रीडर सपोर्ट और ढेरों ऐक्सेसिबिली सेटिंग्स शामिल हैं।
फिलहाल इस पेड फीचर को जरूरत पड़ने पर मीटिंग होस्ट की ओर से रिक्वेस्ट किया जा सकता है।
फीचर
जल्दी फ्री ऐक्सेस के लिए ऐप्लिकेशन
सभी यूजर्स को लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर फ्री में मिलने से पहले वे होस्ट इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिन्हें फ्री में इस फीचर की जरूरत है।
इसके लिए यूजर्स को एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और फीचर का फ्री ऐक्सेस मांगने की वजह बतानी होगी।
मीटिंग होस्ट की रिक्वेस्ट के बाद जूम कॉल से जुड़े अकाउंट्स के लिए फ्री फीचर दे देगी।
यह फीचर फ्री में पाने वाले यूजर को इससे जुड़ी डीटेल्स के साथ ईमेल भेजा जाएगा।
भाषा
केवल अंग्रेजी भाषा का विकल्प
जूम ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया है कि फिलहाल लाइव ट्रांस्क्रिप्शन फीचर का सपोर्ट अभी केवल अंग्रेजी भाषा के लिए दिया गया है।
यह फीचर ठीक से काम करे इसके लिए यूजर को अच्छे से और साफ बोलना होता है।
कंपनी का कहना है कि लाइव ट्रांसक्रिप्शन यूजर्स की बात को टेक्स्ट में लिखकर दिखाने का काम करता है, इसलिए बैकग्राउंड नॉइस, वॉल्यूम और स्पीकर की आवाज या बोलने के तरीके का असर इसके आउटपुट पर पड़ता है।
फीचर्स
बीते दिनों किए गए कई बदलाव
फरवरी, 2021 की शुरुआत में जूम ने अपनी सेवा में कई बदलाव किए हैं।
जूम रूम केयॉस्क (Kiosk) मोड में अब यूजर्स को एक वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट फीचर भी दिया गया है।
इसके अलावा यूजर्स चेक कर सकते हैं कि वीडियो कॉलिंग रूम में कितने लोग मौजूद हैं।
अब जूम रूम को मोबाइल से पेयर करने का विकल्प तो यूजर्स को मिल ही रहा है, इसके साथ यूजर्स जूम चैट पर वाइटबोर्ड भी शेयर कर सकते हैं।