Page Loader
क्या है जूम का विकल्प बताया जा रहा 'से नमस्ते' वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल?

क्या है जूम का विकल्प बताया जा रहा 'से नमस्ते' वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल?

Apr 23, 2020
01:26 pm

क्या है खबर?

हाल ही में भारत सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जूम को असुरक्षित बताते हुए इसके आधिकारिक इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार ने जूम जैसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बनाने का चैलेंज शुरू किया, जिसमें एक करोड़ रुपये का ईनाम रखा गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा करने लगे कि भारत सरकार ने 'से नमस्ते' नामक वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इसके बाद कई लोगों ने इसे इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया।

Say Namste

सबसे पहले जानिये से नमस्ते क्या है?

से नमस्ते (Say Namaste) एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे मुंबई की ऐप और सॉफ्टवेयर कंपनी इनस्क्रिप्ट्स ने तैयार किया है। ऐसे में यह बात पूरी तरह से गलत साबित होती है कि यह प्लेटफॉर्म सरकार ने तैयार किया है। सरकार ने भी इस अफवाह का खंडन किया है। से नमस्ते एक ऑनलाइन टूल है। इसे तैयार करने वाली कंपनी ने इसकी ऐप नहीं बनाई है और न ही यह गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर पर मौजूद है।

ट्विटर पोस्ट

सरकार ने किया अफवाह का खंडन

बयान

टूल तैयार करने वाली कंपनी के CEO ने क्या कहा?

नमस्ते टूल को तैयार करने वाली कंपनी के को-फाउंडर और CEO अनुज गर्ग ने बताया, "मैंने फेसबुक पर हमारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के प्री-बीटा वर्जन के बारे में जानकारी दी थी। रातोंरात यह वायरल हो गई। हमें उम्मीद थी कि हम दोस्तों और रिश्तेदारों के जरिये इसे टेस्ट करेंगे, लेकिन अब लगभग 5 लाख लोग देशभर में इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारी सर्विस अभी बीटा वर्जन में है।"

जानकारी

जूम का सुरक्षित विकल्प नहीं है से नमस्ते

भले ही लोग इस टूल के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर अभी इसमें कई खामिया हैं। अभी तक यह बीटा वर्जन में है तो इस पर काफी काम होना बाकी है। इसका मतलब यह है कि आप अभी इसे जूम के सुरक्षित विकल्प के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते। गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी ऐप के कम्युनिकेशन को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बनाने के लिए काम कर रही है।

इस्तेमाल का तरीका

से नमस्ते को कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप से नमस्ते टूल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको यहां टैप करना होगा। यह टूल मोबाइल और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 'क्रिएट न्यू मीटिंग' और 'ज्वॉइन मीटिंग' का ऑप्शन दिखेगा। अगर आप नई मीटिंग क्रिएट करते हैं तो आपको एक मीटिंग ID मिलेगी, जिसे आप दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं मीटिंग ज्वॉइन करने के लिए आपको अपना नाम, मीटिंग ID और मीटिंग कोड एंटर करना होगा।