सरकार द्वारा असुरक्षित बताई गई जूम ऐप डाउनलोड करने में सबसे आगे हैं भारतीय
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है।
इस दौरान सभी ऑफिस बंद हैं और घरों से काम कर रहे लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में जूम ऐप का इस्तेमाल बढ़ा है। इस साल की पहली तिमाही में डाउनलोड होने वाली नॉन-गेमिंग ऐप में जूम छठे नंबर पर थी।
हालांकि, सरकार ने इसके इस्तेमाल को असुरक्षित बताया है।
जानकारी
भारत में 60 लाख बार डाउनलोड हुई जूम
इस साल की पहली तिमाही में जूम को पूरी दुनिया में 8 करोड़ बार डाउनलोड किया गया। इनमें से 60 लाख बार अकेले भारत में डाउनलोड किया गया। पूरी दुनिया में जूम डाउनलोड करने के मामले में भारतीय यूजर्स सबसे आगे हैं।
डाउनलोड
लॉकडाउन में बढ़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की लोकप्रियता
फरवरी और मार्च के दौरान पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले सामने शुरू हुए थे। संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए इसी दौरान अलग-अलग देशों में लॉकडाउन शुरू हुए।
इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के डाउनलोड में इजाफा होना शुरू हुआ।
इस दौरान डाउनलोड होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप कैटेगरी में जूम ने अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप के कई देशों में दूसरी सभी ऐप्स को पछाड़ दिया।
कई बड़ी हस्तियां जूम का इस्तेमाल करते हुए देखी गई थीं।
जानकारी
भारत सरकार ने ऐप को बताया असुरक्षित
भारत में जूम के बढ़ते प्रयोग को बीच सरकार ने इसे असुरक्षित प्लेटफॉर्म बताया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यह ऐप असुरक्षित है और आसानी से साइबर अटैक का निशाना बन सकती है।
चिंता
जूम से संवेदनशील जानकारियां लीक होने का खतरा
गौरतलब है कि देश की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने जूम के जरिये साइबर हमले होने की आशंका व्यक्त की थी।
CERT-IN ने पिछले महीने बयान जारी कर बताया था कि जूम ऐप साइबर हमलों से बचाव कर पाने में असक्षम है और इससे संवेदनशील जानकारियां लीक होने का खतरा भी है।
बयान में कहा गया था कि इस प्लेटफॉर्म का असुरक्षित इस्तेमाल हैकर्स को मीटिंग डिटेल्स और बातचीत तक की एक्सेस दे सकता है।
पाबंदी
भारत में जूम के आधिकारिक प्रयोग पर लगी रोक
सरकार ने प्राइवेट संस्थाओं और यूजर्स को जूम ऐप इस्तेमाल करने से नहीं रोका है, लेकिन सरकारी कार्यालयों और सरकारी अधिकारियों द्वारा इसके आधिकारिक इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जूम अपनी सुरक्षा खामियों के कारण चर्चा में बनी हुई थी।
इसे लेकर कंपनी ने कहा था कि वह बाकी अपडेट को छोड़कर पहले सुरक्षा अपडेट जारी करेगी। जूम ने सुरक्षा फीचर अपडेट किए भी, लेकिन वो नाकाफी रहे।
एडवायजरी
जूम इस्तेमाल करने के लिए सरकार ने जारी की एडवायजरी
हर मीटिंग के दौरान नई यूजर ID और पासवर्ड क्रिएट करें।
ऐप में वेटिंग रूम क्रिएट करें ताकि होस्ट के परमिशन देने तक कोई यूजर मीटिंग में एंट्री न कर सके।
अल्टर्नेटिव होस्ट स्क्रीन शेयरिंग सेटिंग्स को होस्ट ओनली करें।
रिमूव्ड पार्टिशिपेन्ट्स को दोबारा ज्वॉइन करने की परमिशन न दें।
फाइल ट्रांसफर को रिस्ट्रिक्ट या डिसेबल करें।
सभी पार्टिशिपेंट्स के ज्वॉइन करने के बाद मीटिंग को लॉक कर लें।
रिकॉर्डिंग फीचर को रिस्ट्रिक्ट कर दें।