कॉपीराइटेड कंटेंट को लेकर विवाद, गूगल प्ले स्टोर से हटाई गई यह भारतीय ऐप
गूगल प्ले स्टोर से भारतीय सोशल मीडिया ऐप 'बोलो इंडिया' (Bolo Indya) को यूजर्स कंटेंट कॉपीराइट से जुड़े विवाद के चलते हटा दिया गया है। लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप को इसके खिलाफ दर्ज हुईं कुछ शिकायतों और विवाद के बाद प्लेटफॉर्म से हटाया गया है। दरअसल, इस ऐप पर म्यूजिक कंपनियों सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और T-सीरीज की ओर से कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इसके बाद गूगल ने इस ऐप को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
ऐप पर लगाए गए थे गंभीर आरोप
PTI के मुताबिक, T-सीरीज ने अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप्स और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स को कॉपीराइटेड कंटेंट के उल्लंघन की बात कहकर 3.5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। कई कंपनियों ने T-सीरीज के साथ अपना विवाद खत्म कर लिया है लेकिन बोलो इंडिया ने ऐसा नहीं किया था। इसके अलावा दूसरी कंपनियों ने भी बोलो इंडिया के खिलाफ ऐसी शिकायतें की थीं और आरोप लगाए थे। ऐप को 'जानबूझकर गलती करने' का दोषी मानकर प्ले स्टोर से हटाया गया है।
नहीं दिया था लीगल नोटिस का जवाब
T-सीरीज ने बताया है कि बोलो इंडिया को कई लीगल नोटिस भेजे गए थे, जिनका कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। म्यूजिक कंपनी के प्रेसिडेंट नीरज कल्याण ने बताया, "बोलो इंडिया हैबिचुअल ऑफेंडर है और हमने उन्हें कई बार लीगल नोटिस भेजे थे, इसके बावजूद यह ऐप कॉपीराइट का उल्लंघन करती रही।" उन्होंने कहा, "यही वजह है कि हमने गूगल को इसकी जानकारी दी और बार-बार नियम तोड़ने वाली ऐप को प्ले स्टोर से हटाने को कहा।"
टिक-टॉक को टक्कर देने वाली ऐप
बोलो इंडिया ऐप के करीब 70 लाख यूजर्स हैं और इसे चाइनीज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक का विकल्प माना जा रहा था। ऐप के स्पोक्सपर्सन ने कहा, "T-सीरीज ने हमारी ओर से की गई बातचीत की कोशिशों को नकार दिया है और अब उठाए गए कदम के साथ वे अर्ली स्टेज स्टार्ट-अप को नुकसान पहुंचा रहे हैं।" बोलो इंडिया स्पोक्सपर्सन का कहना है कि कंटेंट लाइसेंसिंग को लेकर उनकी ओर से T-सीरीज से बात करने की कोशिशें बेकार गई हैं।
क्या प्ले स्टोर पर वापस आएगी ऐप?
बोलो इंडिया स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम T-सीरीज और गूगल से इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने की मांग कर रहे हैं, जिससे ऐप को प्ले स्टोर पर वापस लाया जा सके। हम यूजर्स को भरोसा दिलाते हैं कि उनकी ओर से क्रिएट किया गया सारा कंटेंट और इन-ऐप करेंसी परचेज से जुड़ी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है और बोलो इंडिया ऐप जल्द प्ले स्टोर पर वापसी करेगा।" हालांकि, गूगल ने इस मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है।