व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर मिलने के बाद काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप वेब? कंपनी ने दिया जवाब
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर लंबे इंतजार के बाद यूजर्स को मल्टी-डिवाइस फीचर मिलने जा रहा है और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है।
इसकी मदद से यूजर्स एकसाथ कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप नंबर से लॉगिन कर पाएंगे।
अभी यूजर्स एक नंबर से केवल एक डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं और व्हाट्सऐप वेब के साथ बड़ी स्क्रीन पर चैटिंग का विकल्प मिलता है।
सवाल है कि क्या मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिलने के बाद व्हाट्सऐप वेब फीचर मिलना बंद हो जाएगा।
व्हाट्ऐप वेब
क्या है व्हाट्सऐप वेब फीचर?
अगर स्मार्टफोन यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करनी होती है या फिर व्हाट्सऐप वेब पर जाना होता है।
यहां दिख रहे QR कोड को ऐप में स्कैन करने पर उनके मेसेजेस बड़ी स्क्रीन पर दिखने लगते हैं।
ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करने के दौरान प्राइमरी डिवाइस (जिस फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल है) पर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी होता है।
तरीका
ऐसे काम करता है व्हाट्सऐप वेब फीचर
व्हाट्सऐप वेब फीचर की मदद से फोन पर ऐप में आने वाले मेसेजेस बड़ी स्क्रीन पर दिखने लगते हैं।
यूजर्स अलग से नंबर एंटर कर लॉगिन नहीं कर सकते और डेस्कटॉप से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी होना जरूरी होती है।
अगर किसी वजह से फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना मिले या बैटरी खत्म हो जाए, तो व्हाट्सऐप वेब की मदद से चैटिंग नहीं की जा सकती।
फीचर
मल्टी-डिवाइस फीचर इस मामले में बेहतर
मल्टी-डिवाइस फीचर व्हाट्सऐप वेब से अलग है क्योंकि इसकी मदद से डेस्कटॉप पर चैटिंग के लिए यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस पर कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होगी।
यह फीचर व्हाट्सऐप मेसेज केवल बड़ी स्क्रीन पर दिखाने के बजाय नए डिवाइस पर लॉगिन करने का विकल्प देगा।
यानी कि प्राइमरी डिवाइस पर इंटरनेट ऑफ करने या बैटरी खत्म होने का असर मल्टी-डिवाइस फीचर के चलते बाकी डिवाइसेज में मिल रहे चैटिंग एक्सपीरियंस पर नहीं पड़ेगा।
सवाल
क्या अब नहीं मिलेगा व्हाट्सऐप वेब फीचर?
मल्टी-डिवाइस फीचर व्हाट्सऐप वेब के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि व्हाट्सऐप वेब फीचर आगे मिलता रहेगा या नहीं।
टेकरडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने फीचर को हटाने की फिलहाल व्हाट्सऐप की कोई योजना नहीं है।
एक व्हाट्सऐप स्पोक्सपर्सन ने बताया, "व्हाट्सऐप वेब हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए जरूरी हिस्सा बना रहेगा।"
यानी कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट व्हाट्सऐप वेब की जगह नहीं लेगा, इतना साफ है।
डिवाइसेज
दूसरे स्मार्टफोन पर नहीं कर पाएंगे लॉगिन
नए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ यूजर्स को डेस्कटॉप, वेब और फेसबुक पोर्टल डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा।
यानी कि यूजर्स मल्टी-डिवाइस फीचर मिलने के बाद भी दूसरे एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo की मानें तो जल्द स्मार्टफोन्स का सपोर्ट भी इस फीचर में शामिल किया जाएगा क्योंकि बीटा वर्जन में यूजर्स के लिए ऐप में नया 'लॉग-आउट' विकल्प दिखा है।
जानकारी
सभी यूजर्स को कब मिलेगा मल्टी-डिवाइस फीचर?
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर यूजर्स को देने से पहले व्हाट्सऐप इसकी टेस्टिंग करना चाहता है, जिससे यूजर्स को बेहतर और सुरक्षित अनुभव ऐप में मिलता रहे। साल 2021 की तीसरी तिमाही के आखिर तक यह फीचर स्टेबल वर्जन में शामिल किया जा सकता है।