LOADING...
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ गई क्लबहाउस ऐप, लेकिन अभी नहीं डाउनलोड कर पाएंगे आप

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ गई क्लबहाउस ऐप, लेकिन अभी नहीं डाउनलोड कर पाएंगे आप

May 10, 2021
09:04 pm

क्या है खबर?

क्लबहाउस ऐप का क्रेज तेजी से बढ़ा है और अब कंपनी अपना यूजरबेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। पिछले साल इस ऐप को केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था और अब एंड्रॉयड OS में इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू की गई है। क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप लाइव हो चुकी है लेकिन अभी इसे इस्तेमाल करने से जुड़ी कुछ सीमाएं भी हैं। कंपनी शुरुआती टेस्टिंग खत्म होने के बाद ही यह ऐप सभी यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट करेगी।

ब्लॉग

चुनिंदा यूजर्स के लिए बीटा वर्जन हुआ लाइव

ऑडियो ओनली चैटिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्लबहाउस ऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध हो गई है। हालांकि, सभी यूजर्स क्लबहाउस बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि ऐप केवल अमेरिका में यूजर्स के लिए रोलआउट की जा रही है। इसके बाद शुरू में केवल 'अंग्रेजी बोलने वाले' देशों में क्लबहाउस का एंड्रॉयड वर्जन लाया जाएगा। इस दौरान कंपनी सभी बग्स और मौजूदा दिक्कतों को फिक्स करने का काम करेगी।

इनवाइट

इनवाइट मिलने पर ही जॉइन कर सकेंगे क्लबहाउस

क्लबहाउस ऐप से जुड़ी एक और लिमिट यह है कि इसका हिस्सा बनने के लिए किसी मौजूदा यूजर की ओर से भेजा गया इनवाइट जरूरी होता है। iOS ऐप को भी नया यूजर तभी जॉइन कर सकता है, जब उसे किसी क्लबहाउस यूजर ने इनवाइट भेजा हो। FAQ सेक्शन से पता चला है कि क्लबहाउस फॉर एंड्रॉयड में यूजर्स टॉपिक्स फॉलो करने के अलावा इन-ऐप ट्रांसलेशंस कर पाएंगे और ट्विटर या इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफाइल से लिंक कर पाएंगे।

फीचर्स

iOS और एंड्रॉयड यूजर्स आपस में कर पाएंगे बात

क्लबहाउस फॉर एंड्रॉयड ऐप आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध ऐप की तरह काम करेगी और दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स आपस में बातें कर पाएंगे। इस ऐप में यूजर्स चैट रूम्स बना सकते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से रूम जॉइन कर सकते हैं। इन चैटिंग रूम्स में टेक्स्ट या वीडियो के बजाय ऑडियो शेयरिंग का विकल्प मिलता है। एंड्रॉयड ऐप में भी यूजर्स एकदूसरे को फॉलो कर पाएंगे और उनके रूम्स का हिस्सा बनकर लाइव चैट्स सुन सकेंगे।

ऑडियो

फेसबुक, ट्विटर और रेडिट पर क्लबहाउस जैसे फीचर्स

क्लबहाउस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी ऑडियो बेस्ड फीचर्स अपने यूजर्स को दे रहे हैं। फेसबुक ने बीते दिनों लाइव ऑडियो रूम्स फीचर की जानकारी दी है, जिसे मेसेंजर ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। इसी तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर स्पेसेज फीचर की मदद से यूजर्स ऑडियो चैटिंग कर सकते हैं। रेडिट और माइक्रोसॉफ्ट का लिंक्डइन प्लेटफॉर्म भी क्लबहाउस जैसा फीचर लाने की तैयारी में हैं।