मल्टी-डिवाइस सपोर्ट समेत व्हाट्सऐप में जल्द आ रहे हैं ये तीन नए फीचर्स
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर सभी यूजर्स को जल्द तीन नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
इन फीचर्स में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और डिसअपियरिंग मोड के अलावा व्यू वंस (view once) विकल्प शामिल है।
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद ये फीचर्स जल्द ऐप में आने की बात कन्फर्म की है और इनसे जुड़ी जानकारी दी है।
आइए जानते हैं कि नए व्हाट्सऐप फीचर्स कितने काम के हैं और आपको इनका इंतजार क्यों करना चाहिए।
रिपोर्ट
खत्म होगा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का इंतजार
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo से मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि व्हाट्सऐप में नए फीचर्स जल्द शामिल होंगे।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग ऐप के बीटा वर्जन में लंबे वक्त से चल रही है।
इस फीचर के साथ यूजर्स एकसाथ चार अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही नंबर से व्हाट्सऐप चला सकेंगे।
अभी यूजर्स एक अकाउंट से केवल एक डिवाइस पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर व्हाट्सऐप वेब की मदद से ऐप प्रिव्यू ऐक्सेस कर पाते हैं।
फीचर
ऐसे काम करेगा डिसअपियरिंग मोड
डिसअपियरिंग मोड और व्यू वंस फीचर्स ऐप में पिछले साल दिए गए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर से जुड़े हैं।
व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर को यूजर्स अलग-अलग चैट्स के लिए ऑफ या ऑन कर सकते हैं, वहीं ग्रुप चैट्स में यह विकल्प केवल एडमिन्स को मिलता है और वे इसे बाकी मेंबर्स के लिए इनेबल कर सकते हैं।
डिसअपियरिंग मोड के साथ एक बार में सभी चैट्स के लिए यह फीचर इनेबल किया जा सकेगा।
फायदा
अपने आप गायब हो जाते हैं मेसेज
डिसअपियरिंग मोड के साथ यूजर की ओर से भेजे गए कोई मेसेज स्टोर नहीं होंगे और तय वक्त बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
यानी कि अगर आप सभी चैट्स में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल करना चाहते हैं, तो नया डिसअपियरिंग मोड ऑन करने का विकल्प जल्द मिलेगा।
व्यू वंस फीचर भी डिसअपरिंग मेसेजेस का हिस्सा है लेकिन इसमें बहुत कम टाइम लिमिट मिलेगी।
इस फीचर के साथ रिसीवर के मेसेज देखने के बाद वह मेसेज गायब हो जाएगा।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर पहले ही मिलता है ऐसा फीचर
फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को पहले ही व्यू वंस फीचर मिलता है।
इस फीचर के साथ भेजे गए मेसेज, फोटोज या वीडियोज केवल एक बाद देखे जा सकते हैं।
यानी कि रिसीवर की ओर से देखने के बाद इस तरह के मेसेज और मीडिया गायब हो जाते हैं।
ऐसे फोटो या वीडियो पर टाइमर नजर आएगा और बताया कि इन्हें एक बार ही देखा जा सकता है। हालांकि, इनके स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं।
इंतजार
कब तक मिलेंगे नए फीचर्स?
मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वे डिसअपियरिंग मोड और व्यू वंस फीचर्स का रोलआउट लगभग शुरू करने वाले हैं।
हालांकि, उन्होंने इन फीचर्स की कोई लॉन्च डेट नहीं बताई लेकिन इनके लिए यूजर्स को लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
वहीं, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की बात हो तो अगले दो महीने के अंदर इसका पब्लिक बीटा रोलआउट होने की बात कन्फर्म हुई है।
नए फीचर्स पाने के लिए आपको व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना होगा।