गूगल मेसेजेस में मिलेंगे व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स, पिन कर पाएंगे कन्वर्सेशंस
क्या है खबर?
गूगल की मेसेजिंग ऐप्लिकेशन गूगल मेसेजेस इन दिनों व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स पर काम कर रही है।
जल्द यूजर्स को कन्वर्सेशंस पिन करने और अपने फेवरेट मेसेजेस को स्टार मार्क करने का विकल्प दिया जाएगा।
नए फीचर्स के साथ यूजर्स के लिए जरूरी मेसेजेस और चैट्स तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
जरूरी कन्वर्सेशन पिन कर सबसे ऊपर देखा जा सकेगा, वहीं स्टार-मार्क किए गए मेसेजेस को यूजर्स आसानी से एक जगह देख पाएंगे।
फीचर्स
ऐप टियरडाउन से सामने आए फीचर्स
नए फीचर्स की जानकारी गूगल मेसेजेस 8.1.05 के टियरडाउन से सामने आई है।
पता चला है कि गूगल की चैट ऐप यूजर्स को एक से लेकर तीन तक कन्वर्सेशंस पिन करने का विकल्प देगी।
इसके अलावा दूसरा फीचर जरूरी मेसेजेस को स्टार मार्क करने का मिलेगा, जिसके साथ जरूरी मेसेजेस मिस नहीं होंगे।
यूजर्स को सर्च बार में जाने पर यह विकल्प दिखाया जाएगा और मार्क किए गए मेसेजेस पर स्टार बैज नजर आएगा।
इंतजार
कब तक मिल सकते हैं नए फीचर्स?
XDA डिवेलपर्स ने इन फीचर्स के बारे में बताया है लेकिन ये रोलआउट होना नहीं शुरू हुए हैं।
चूंकि फीचर्स APK वर्जन में मिले हैं, ऐसे में इन्हें जल्द रोलआउट किया जा सकता है या फिर सर्च इंजन कंपनी इनमें कुछ बदलाव कर सकती है।
बता दें, आप गूगल मेसेजेस ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में स्मार्ट रिप्लाइ, बिल्ट-इन स्पैम प्रोटेक्शन और इंटरैक्टिव ग्रुप चैट्स जैसे विकल्प मिल जाते हैं।
जानकारी
दूसरी मेसेजिंग ऐप्स जैसी सेवाएं
टेलीग्राम और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को मेसेज स्टार मार्क करने का विकल्प मिलता है, जो अलग फोल्डर में सेव होते हैं। गूगल मेसेजेस इसके अलावा नए इमोजी मेन्यू पर भी काम कर रही है।
एनक्रिप्शन
एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है मेसेजेस ऐप
गूगल अपनी मेसेजेस सर्विस के लिए पिछले साल नवंबर में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन लेकर आई थी।
यानी कि दो यूजर्स के बीच आपस में शेयर की गई जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है और उसे थर्ड पार्टी ऐक्सेस नहीं कर सकती।
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (E2EE) के काम करने के लिए दोनों यूजर्स (सेंडर और रिसीवर) के डिवाइस में मेसेजेस ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।
इसके अलावा चैट ओवर डाटा ऑर वाई-फाई फीचर भी इनेबल होना चाहिए।
ऐप्स
गूगल कॉन्टैक्ट्स और फोटोज ऐप में भी नए फीचर्स
साल की शुरुआत में गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स ऐप में जाकर उनकी प्रोफाइल फोटो बदलने का विकल्प दिया है।
अकाउंट पेज खोलने जितनी लंबी प्रक्रिया के बजाय यूजर्स कॉन्टैक्ट्स या गूगल फोटोज ऐप से अपनी प्रोफाइल फोटो बदल सकते हैं।
कंपनी गूगल फोटोज ऐप में एक टूल भी बीते दिनों लेकर आई है, जिसकी मदद से ब्लर और खराब फोटोज आसानी से फिल्टर और डिलीट की जा सकेंगी।