एंड्रॉयड पर लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग का विकल्प देगी ऐपल, जल्द मिलेगा अपडेट
ऐपल अगले सप्ताह 18 मई को अपनी ऐपल म्यूजिक हाई-फाई स्ट्रीमिंग सेवा और एयरपॉड्स 3 लॉन्च कर सकती है। कंपनी एक प्रेस रिलीज जारी कर ऐसा कर सकती है और ऐपल की लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवा से जुड़ा अपडेट भी सामने आया है। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐपल म्यूजिक ऐप का नया बीटा वर्जन टेस्ट कर रही है। माना जा रहा है कि नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को भी ऐप में लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग का फायदा मिलेगा।
अभी मिलते हैं दो स्ट्रीमिंग ऑप्शंस
9to5Google की रिपोर्ट में सामने आया है कि एंड्रॉयड पर लेटेस्ट ऐपल म्यूजिक बीटा वर्जन टेस्ट किया जा रहा है। ऐपल म्यूजिक एंड्रॉयड ऐप में यूजर्स को दो स्ट्रीमिंग ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें से पहला हाई क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग और दूसरा डाटा सेव करने के लिए ऑप्टिमाइज्ड है। एंड्रॉयड में ऐपल म्यूजिक 3.6.0 बीटा वर्जन नया लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग का ऑप्शन टेस्ट कर रहा है और जल्द इसका स्टेबल अपडेट यूजर्स को मिल सकता है।
ज्यादा डाटा इस्तेमाल करता है लॉसलेस ऑडियो
लॉसलेस ऑडियो फाइल्स ओरिजन फाइल की सभी डीटेल्स बरकरार रखती हैं। इस मोड में म्यूजिक सुनने पर स्टैंडर्ड के मुकाबले ज्यादा डाटा भी खर्च होता है। लॉसलेस स्ट्रीमिंग के दौरान करीब तीन मिनट का एक गाना 36MB तक डाटा इस्तेमाल कर सकता है, जबकि हाई एफिशियंसी पर यह 1.5MB और हाई क्वॉलिटी पर 6MB डाटा इस्तेमाल करता है। वहीं, हाई-रेस लॉसलेस स्ट्रीमिंग के लिए 145MB तक डाटा खर्च करना पड़ सकता है।
लॉसलेस में भी दिए जाएंगे दो विकल्प
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऐपल एंड्रॉयड यूजर्स को लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग में भी दो विकल्प देगी। इनमें से 'लॉसलेस' चुनने पर 48kHz ऑडियो आउटपुट मिलेगा, वहीं 'हाई-रेस लॉसलेस' चुनने वाले लिसनर्स 192kHz तक ऑडियो सुन पाएंगे। बीते दिनों सामने आया है कि ऐपल iOS 14.6 बीटा में हाई-फाई ऑडियो की टेस्टिंग भी कर रही है। ऐसे में संभव है कि इस ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को जल्द यूजर्स तक पहुंचाया जाए।
इसी साल आ सकती है स्पॉटिफाइ हाई-फाई सर्विस
ऐपल को कड़ी टक्कर म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ से मिल रही है और इसने iOS पर भी बड़े यूजरबेस पर कब्जा किया है। इसी साल स्पॉटिफाइ भी अपनी स्पॉटिफाइ हाईफाई सेवा लाने वाली है और इसके साथ यूजर्स को 'CD क्वॉलिटी, लॉसलेस ऑडियो फॉरमेट' में स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जाएगा। स्पॉटिफाइ हाईफाई यूजर्स को अनकंप्रेस्ड साउंड फाइल स्ट्रीम करने का विकल्प मिलेगा, यानी कि यूजर्स बिल्कुल वैसा म्यूजिक सुन पाएंगे जैसा आर्टिस्ट की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।