सबसे ज्यादा इंस्टॉल की गई ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप बनी स्पॉटिफाइ, डाउनलोड्स एक अरब के पार
स्पॉटिफाइ दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में शामिल है और एंड्रॉयड डिवाइसेज पर इसने एक अरब डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में सामने आया है कि गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को एक अरब से ज्यादा बार यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इसके साथ स्पॉटिफाइ प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई म्यूजिक ऐप बन गई है क्योंकि गूगल ने अपनी गूगल म्यूजिक सेवा को बंद कर दिया है।
पॉडकास्ट सेवा और हार्डवेयर लाएगी स्पॉटिफाइ
स्पॉटिफाइ ने एंड्रॉयड रिलीज के बाद केवल दो साल के अंदर 50 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके अलावा कंपनी लगभग हर सेगमेंट में अपना इकोसिस्टम तैयार कर रही है। ऐप का फ्री और सब्सक्रिप्शन वर्जन होने के अलावा स्पॉटिफाइ जल्द अपना पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म भी ला सकती है। स्पॉटिफाइ पॉडकास्ट सेवा की कोशिश ऑडिबल और अमेजन ऑडियोबुक्स को टक्कर देने की होगी। साथ ही स्पॉटिफाइ कार इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए हार्डवेयर पर भी काम कर रही है।
अमेरिका और भारत जैसे मार्केट्स में बढ़े यूजर्स
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पॉटिफाइ ने अमेरिका और भारत जैसे मार्केट्स में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में स्पॉटिफाइ प्रीमियम सेवा के सब्सक्राइबर्स 21 प्रतिशत बढ़े हैं और 15.8 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। पिछले महीने स्पॉटिफाइ ने अपनी पॉडकास्ट सेवा लॉन्च की है और यूजर्स एंकर ऐप की मदद से पॉडकास्ट क्रिएट कर सकते हैं। यह सेवा अगले दो साल तक फ्री में उपलब्ध है।
ऐपल म्यूजिक को देगी सीधी टक्कर
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल नए iOS 14.5 अपडेट के साथ रीडिजाइन्ड पॉडकास्ट ऐप लेकर आई है, जिसे स्पॉटिफाइ की नई सेवा से टक्कर मिलेगी। ऐपल पेड पॉडकास्ट्स सेवा पिछले सप्ताह अपने 'स्प्रिंग लॉन्च' इवेंट में लेकर आई है। इसके अलावा स्पॉटिफाइ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के साथ पार्टनरशिप भी की है और यूजर्स को फेसबुक ऐप्स में स्पॉटिफाइ मिनीप्लेयर दिया जाएगा। इस तरह ऑडियो शेयर करना और सुनने के लिए फेसबुक ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नया लेआउट और सॉर्टिंग से जुड़े फीचर्स
स्पॉटिफाइ बीते दिनों एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर योर लाइब्रेरी सेक्शन में नया यूजर्स इंटरफेस लेकर आई है। नया अपडेट UI बदलाव के तौर पर ग्रिड व्यू लेकर आया है और डायनमिक फिल्टर्स भी यूजर्स को दे रहा है। अपना म्यूजिक सॉर्ट करने के लिए यूजर्स अल्फाबेटिकल ऑर्डर चुनने के अलावा क्रिएटर का नाम सेलेक्ट कर सकते हैं। स्टैंडर्ड लिस्ट व्यू और ग्रिड व्यू में स्विच करने का विकल्प भी ऐप में दिया जा रहा है।