
अगर आपके पास नहीं है आईफोन, तो एयरटैग से ट्रैक हो सकती है लोकेशन
क्या है खबर?
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल पिछले महीने वायरलेस ऑब्जेक्ट ट्रैकर एयरटैग लेकर आई है।
कंपनी ने कहा है कि नए प्रोडक्ट को यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है।
अगर यूजर को एयरटैग ट्रैकर की मदद से ट्रैक किया जाए तो ऐपल का फीचर उसे अलर्ट कर देता है।
हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स के पास यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि उन्हें किसी एयरटैग की मदद से टैक किया जा रहा है।
रिपोर्ट
आसानी से ट्रैक हो सकती है यूजर्स को लोकेशन
एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे ट्रैकिंग प्रोडक्ट्स केवल उस डिवाइस के साथ कम्युनिकेट करते हैं, जिनसे उन्हें पेयर किया गया है।
एयरटैग ट्रैकर्स आसपास मौजूद iOS डिवाइसेज के साथ कनेक्ट होते हैं और इनकी मदद से किसी की बिल्कुल सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकता है और बेहतर एक्युरेसी मिलती है।
फाइंड माय नेटवर्क का ऐक्सेस के बिना इन ट्रैकर्स को आपकी पॉकेट या फिर गाड़ी में बिना आपको पता चले अटैच किया जा सकता है।
अपडेट
नए iOS 14.5 अपडेट में मिला खास फीचर
एयरटैग की मदद से किसी यूजर को चोरी से ट्रैक ना किया जाए इसके लिए ऐपल ने iOS 14.5 अपडेट में नया फीचर दिया है।
इसके बाद फाइंड माय नेटवर्क ऐपल डिवाइसेज के आसपास मौजूद एयरटैग्स को मॉनीटर करता है।
किसी को ट्रैक करने के लिए उसके बैग या जेब में एयरटैग रखा जा सकता है।
फीचर नोटिफिकेशन भेजेगा कि एक अनजान एयरटैग टैकर यूजर की रेंज में है और ट्रैकर को अपनी लोकेशन ट्रैक करने से रोका जा सकेगा।
अलर्ट्स
मिल जाता है अनजान ट्रैकर्स का अलर्ट
वायर्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर किसी यूजर के सामान में या आसपास कोई अनजान ट्रैकर मौजूद है, तो उसे इसकी जानकारी दी जाएगी।
ऐपल डिवाइस (आईफोन या आईपैड) में अलर्ट दिख जाता है और यूजर्स ट्रैकर खोज सकते हैं।
हालांकि, अनजान ट्रैकर के ये अलर्ट्स एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम नहीं करते हैं क्योंकि इनपर यूजर्स को फाइंड माय नेटवर्क का ऐक्सेस नहीं मिलता है।
यानी कि एंड्रॉयड यूजर्स पर ट्रैकिंग का खतरा बना हुआ है।
विकल्प
एंड्रॉयड यूजर्स को टूल दे सकती है ऐपल
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल इस दिक्कत से बचने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को यूटिलिटी टूल दे सकती है, जो ब्लूटूथ कनेक्शन रिक्वेस्ट्स की पहचान करेगा।
हालांकि यह टूल कितना मददगार या असरदार साबित होगा, इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
एक महत्वपूर्ण बात यह है कि प्राइमरी डिवाइस से कनेक्ट ना होने पर तीन दिन बाद एयरटैग बीप कर सकता है।
यानी कि विक्टिम को स्टॉकर से लंबे वक्त तक दूर रहने पर यह अलर्ट मिलेगा।