व्हाट्सऐप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी की डेडलाइन खत्म की, नहीं डिलीट होंगे कोई अकाउंट्स
व्हाट्सऐप इस साल की शुरुआत में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आई, जिसे लेकर यूजर्स की नाराजगी देखने को मिली। नई पॉलिसी स्वीकार करने के लिए ऐप ने 15 मई तक का वक्त दिया था लेकिन अब इस डेडलाइन को खत्म कर दिया गया है। व्हाट्सऐप ने कहा है कि नए नियम स्वीकार ना करने वाले यूजर्स के अकाउंट्स डिलीट नहीं किए जाएंगे। दरअसल, इस पॉलिसी में पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ डाटा शेयरिंग की बात कही गई है।
15 मई को डिलीट नहीं होंगे अकाउंट्स
व्हाट्सऐप स्पोक्सपर्सन ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि 15 मई को पॉलिसी अपडेट स्वीकार ना करने वाले यूजर्स के अकाउंट्स डिलीट नहीं होंगे। स्पोक्सपर्सन ने कहा, "नए पॉलिसी अपडेट के चलते 15 मई को कोई भी अकाउंट्स डिलीट नहीं किए जाएंगे और किसी यूजर के लिए व्हाट्सऐप काम करना बंद नहीं करेगा।" हालांकि, यूजर्स नई पॉलिसी स्वीकार करें इसके लिए उन्हें अगले कुछ सप्ताह में रिमाइंडर्स जरूर भेजे जाएंगे।
यूजर्स को पूरा वक्त देना चाहती है कंपनी
स्पोक्सपर्सन ने कहा कि ज्यादातर व्हाट्सऐप यूजर्स ने नए टर्म्स ऑफ सर्विसेज को स्वीकार कर लिया है, वहीं कई यूजर्स ने अब तक ऐसा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने 15 मई की डेडलाइन खत्म करने की वजह नहीं बताई है और उन यूजर्स की संख्या भी नहीं बताई है जिन्होंने नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सहमति जताई है। व्हाट्सऐप ने 8 फरवरी, 2021 तक का वक्त यूजर्स को दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया था।
फेसबुक के साथ डाटा शेयर करेगा व्हाट्सऐप
जनवरी महीने के पहले सप्ताह में व्हाट्सऐप ने इन-ऐप नोटिफिकेशन की मदद से यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी में किए जा रहे बदलावों की जानकारी दी। व्हाट्सऐप के मुताबिक, अपडेट्स में सेवा से जुड़ी ज्यादा जानकारी दी गई है और बताया गया है कि यूजर्स का डाटा कैसे प्रोसेस किया जाएगा। प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स का डाटा फेसबुक की ओर से होस्ट की जाने वाली दूसरी सेवाओं में बेहतर अनुभव देने के लिए करना चाहता है।
नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करने की अनिवार्यता
मेसेजिंग ऐप ने कहा था कि व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यूजर्स को नया अपडेट स्वीकार करना होगा और ऐसा ना करने की स्थिति में उनके अकाउंट्स डिलीट कर दिए जाएंगे। हालांकि, इस फैसले से नाराज यूजर्स ने व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बंद करते हुए टेलीग्राम और सिग्नल ऐप्स जैसे विकल्प आजमाए। नाराजगी देखते हुए व्हाट्सऐप ने नई पॉलिसी लागू करने की डेट आगे बढ़ा दी थी और अब कोई अकाउंट डिलीट ना करने का फैसला किया है।