अब अलग-अलग स्पीड में सुन पाएंगे व्हाट्सऐप वॉइस मेसेज, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इस साल कई नए फीचर्स लाने वाला है और मल्टी-डिवाइस से लेकर चैट थ्रेड और इंस्टाग्राम रील्स तक का सपोर्ट जल्द मिल सकता है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े एक नई फीचर के डीटेल्स सामने आए हैं, जिसके साथ ऐप पर आने वाले वॉइस मेसेजेस की प्लेबैक स्पीड बदली जा सकेगी।
यूजर्स को लंबे वॉइस मेसेजेस सुनने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगाना पड़ेगा और ऑडियो प्लेबैक स्पीड बदलने का विकल्प दिया जाएगा।
रिपोर्ट
मिलेंगे तीन स्पीड ऑप्शंस
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्द यूजर्स को वॉइस मेसेज प्ले करने के लिए तीन स्पीड ऑप्शंस मिलेंगे।
फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप के नए फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं और इनमें दिख रहा है कि एक बार नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स वॉइस मेसेजेस क 1.0x, 1.5x और 2.0x स्पीड्स में सुन पाएंगे।
तरीका
आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे फीचर
नए फीचर का यूजर इंटरफेस बहुत सिंपल है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा।
यूजर्स को वॉइस मेसेजेस पर दिए गए स्पीड लेबल पर टैप कर कभी भी प्लेबैक स्पीड बदलने का विकल्प मिलेगा।
टिप्सटर की ओर से कहा गया है कि व्हाट्सऐप लो प्लेबैक स्पीड्स भी सपोर्ट कर सकता है, हालांकि इन्हें सभी यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा।
नया फीचर जल्द ही iOS और एंड्रॉयड बेस्ड बीटा ऐप्स पर टेस्टिंग के लिए मिल सकता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
📝 WhatsApp beta for Android 2.21.6.11: what’s new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 18, 2021
WhatsApp is working on 3 different playback speeds for voice messages, with a nice UI!
The feature is under development and it will be available later for iOS and Android beta builds.
More details: https://t.co/pO1GAVIL8l pic.twitter.com/it4MlwCIyB
रील्स
व्हाट्सऐप पर दिखेंगे इंस्टाग्राम रील्स वीडियो
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फेसबुक फैमिली के ऐप्स में इंटीग्रेशन का अगला कदम व्हाट्सऐप में रील्स वीडियो दिखाना होगा।
अगले अपडेट्स के बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप में रील्स वीडियोज दिख सकते हैं।
व्हाट्सऐप के स्टेटस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने का विकल्प पहले ही यूजर्स को मिलता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसी स्टेटस सेक्शन में यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम से फनी शॉर्ट रील्स वीडियोज शेयर कर पाएंगे।
सुरक्षा
इसी साल मिलेंगे नए सिक्योरिटी फीचर्स
व्हाट्सऐप के लिए साल 2021 की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रही क्योंकि नई प्राइवेसी पॉलिसी ने कई यूजर्स को नाराज किया है।
नई पॉलिसी में कहा गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा।
बेहतर सुरक्षा का भरोसा देने के लिए व्हाट्सऐप जल्द चैट बैकअप्स को पासवर्ड प्रोटेक्टेड और एनक्रिप्टेड करने का विकल्प यूजर्स को दे सकता है।
यानी कि बिना पासवर्ड एंटर किए बैकअप रीस्टोर नहीं किया जा सकेगा।