टेलीग्राम में आए शेड्यूल्ड वॉइस चैट्स और पेमेंट्स 2.0 जैसे फीचर्स
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम के यूजर्स इस साल की शुरुआत में तेजी से बढ़े हैं और इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। अब कंपनी यूजर्स को नया अपडेट दे रही है, जिसमें पेमेंट्स 2.0, शेड्यूलिंग वॉइस चैट्स, वॉइस चैट्स के लिए मिनी प्रोफाइल्स, नए वेब वर्जन्स और ढेरों फीचर्स शामिल हैं। टेलीग्राम ने मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को मिलने जा रहे फीचर्स के बारे में ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है।
चैट के दौरान पेमेंट करने का आसान विकल्प
पेमेंट्स 2.0 फीचर के साथ नया अपडेट पाने वाले यूजर्स चैटिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स कर पाएंगे। स्ट्राइप जैसे करीब आठ थर्ड-पार्टी पेमेंट प्रोवाइडर्स को इसका हिस्सा बनाया गया है। इस अपडेट के साथ ही टेलीग्राम पर कोई खरीददारी करने वाले ग्राहक टिप भी दे सकते हैं। यूजर्स को टेलीग्राम ऐप और डेस्कटॉप के साथ पेमेंट्स करने का विकल्प मिलेगा। ऐसा ही पेमेंट फीचर यूजर्स को फेसबुक फैमिली की मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में भी मिलता है।
मिला वॉइस चैट शेड्यूल करने का विकल्प
ग्रुप और चैनल्स के एडमिन्स नए अपडेट के बाद वॉइस चैट्स शेड्यूल भी कर सकते हैं। शेड्यूल वॉइस चैट के लिए टेलीग्राम में रंग-बिरंगा काउंटडाउन दिखेगा। जो यूजर्स चाहेंगे, उन्हें वॉइस चैट शुरू होने पर नोटिफिकेशन भेजकर बताया जाएगा। टेलीग्राम यह देखना भी आसान बना रही है कि आप किस यूजर के साथ वॉइस चैटिंग कर रहे हैं। मिनी प्रोफाइल से जुड़े अपडेट के साथ बिना वॉइस चैट विंडो छोड़े प्रोफाइल फोटो एक्सपैंड की जा सकेंगे और बायो दिख जाएंगे।
टेलीग्राम वेब ऐप्स को मिले नए फीचर
टेलीग्राम बीते दिनों दो नई वेब ऐप्स लेकर आई है, जिनमें एनिमेटेड स्टिकर्स, डार्क मोड, चैट फोल्डर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। टेलीग्राम वेब K और वेब Z ऐप्स का साइज केवल 400KB है और ये स्टैंडअलोन ऐप्स की तरह काम करती हैं। वहीं, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को टेलीग्राम में मिलने वाले दूसरे फीचर्स चैट में फोटो और वीडियो जूम ऑप्शन और बेहतर वीडियो प्लेयर शामिल हैं। वीडियोज को फास्ट-फॉरवर्ड या रिवाइंड करना अब पहले से आसान हो गया है।
एंड्रॉयड यूजर्स को डायरेक्ट डाउनलोड फीचर
ब्लॉग पोस्ट में टेलीग्राम ने बताया कि एंड्रॉयड यूजर्स को डायरेक्ट डाउनलोड फीचर भी नए अपडेट में दिया गया है। यूजर्स टेलीग्राम की आधिकारिक वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें नए अपडेट्स बाकी यूजर्स से कुछ दिन या कई सप्ताह पहले मिल जाएंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर नया वर्जन लिस्ट होने से पहले उसके रिव्यू में लंबा वक्त लगता है, जैसा डायरेक्ट डाउनलोड की स्थिति में नहीं होगा।