ढेरों नए फीचर्स टेस्ट कर रही है टेलीग्राम, मिला बीटा अपडेट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के यूजर्स बीते दिनों तेजी से बढ़े हैं और जल्द इसपर नए फीचर्स मिलने वाले हैं। टेलीग्राम ग्रुप चैट्स के लिए QR कोड सपोर्ट, नए विजेट्स और कंटेंट को रिपोर्ट करने से जुड़े नए फीचर्स लाने वाली है। इन फीचर्स को ऐप के बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है और इनकी टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही इन्हें एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
बीटा अपडेट में कई नए फीचर्स
टेस्टिंगकैटलॉग की रिपोर्ट में नए टेलीग्राम फीचर्स की जानकारी सामने आई है। टेलीग्राम बीटा वर्जन 7.5 में यूजर्स को जो नए फीचर्स मिले हैं, उनमें पहला QR कोड सपोर्ट है। यूजर्स इन कोड्स की मदद से यूजर्स को अपना ग्रुप या चैनल जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे। एडमिन के पास इसका नियंत्रण होगा कि कितने वक्त के लिए या फिर कितने ग्रुप मेंबर्स होने तक QR कोड की मदद से यूजर्स चैनल या ग्रुप जॉइन कर सकते हैं।
ऑटो डिलीट फीचर के लिए टाइमर
बीटा वर्जन में एक अन्य फीचर ऑटो डिलीट मेसेज के लिए कस्टम टाइम सेट करने का दिखा है। यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनकी ओर से भेजा गया कोई मेसेज पढ़े जाने के कितनी देर बाद डिलीट हो जाएगा। टेलीग्राम बीटा अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप विजेट्स मिलने वाले हैं। नए विजेट्स दो साइज 2x2 और 5x2 में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। छोटे विजेट में चार थंबनेल्स दिखते हैं, वहीं बड़ा विजेट्स चैट्स और चैनल्स का प्रिव्यू दिखाता है।
आपत्तिजनक कंटेंट रिपोर्ट करना होगा आसान
मेसेजिंग ऐप पर यूजर्स कोई कंटेंट रिपोर्ट कर सकें, इसके लिए भी नए फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स अब स्पैम, हिंसा, चाइल्ड-अब्यूज, पॉर्नोग्राफी और अन्य कैटेगरी में कोई मेसेज या मीडिया रिपोर्ट कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एकसाथ कई पोस्ट रिपोर्ट करने का विकल्प भी बीटा अपडेट में दिया गया है। टेलीग्राम एक और फीचर टेस्ट कर रही है, जिससे चैनल में चुनिंदा मेंबर्स ही चैटिंग कर पाएंगे और चैनल्स में चुनिंदा यूजर्स को कॉमेंट करने का विकल्प मिलेगा।
व्हाट्सऐप यूजर्स ने किया टेलीग्राम का रुख
जनवरी, 2021 में व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के बाद लाखों यूजर्स टेलीग्राम से जुड़े हैं। व्हाट्सऐप पॉलिसी में फेसबुक के साथ यूजर्स डाटा शेयर करने की बात कही गई है, जिसे लेकर यूजर्स नाराज हैं और व्हाट्सऐप छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम जैसी ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं। टेलीग्राम के ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा बढ़कर 50 करोड़ के पार पहुंच चुका है और जनवरी, 2021 में केवल 72 घंटे में 2.5 करोड़ नए यूजर्स टेलीग्राम से जुड़े थे।