यूजर्स के नाराज होने के बावजूद लागू होकर रहेगी व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने जनवरी, 2021 में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसे लेकर लाखों यूजर्स नाराज हैं। इस पॉलिसी में व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करने की बात कही गई है। पहले यह पॉलिसी 9 फरवरी से लागू होने वाली थी लेकिन इसे 15 मई तक के लिए टाल दिया गया है। अब एक ब्लॉग में कंपनी ने साफ किया है कि 15 मई को नई पॉलिसी जरूर लागू की जाएगी।
बैनर दिखाकर देगा बदलाव की जानकारी
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को चैट की टॉप लिस्ट में एक बैनर दिखाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि नए बदलावों का असर यूजर्स की प्राइवेसी पर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ऐप के स्टेटस फीचर में भी यूजर्स को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि फेसबुक या व्हाट्सऐप यूजर्स के पर्सनल मेसेज नहीं पढ़ सकते। सभी तरीकों से व्हाट्सऐप यूजर्स को याद दिलाएगा कि नई पॉलिसी के बड़े पॉइंट्स क्या हैं और इससे जुड़ा अपडेट यूजर्स को स्वीकार करना होगा।
फेसबुक के पास जाएगा यूजर्स डाटा
व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी से जुड़े नियम और शर्तें जनवरी महीने में शेयर की गई हैं। इनमें लिखा है कि यूजर्स का व्हाट्सऐप डाटा फेसबुक और इससे जुड़ी दूसरी सेवाओं के साथ शेयर किया जाएगा, जिससे यूजर्स को सोशल मीडिया कंपनी की ऐप्स पर बेहतर अनुभव मिल सके। बता दें, भारत सरकार ने नई पॉलिसी को लेकर फेसबुक को एक नोटिस भेजा है और यूजर्स डाटा के साथ समझौता ना करने की बात कही है।
यूजर्स की चिंता पर नहीं दी सफाई
व्हाट्सऐप ने माना कि नई पॉलिसी से जुड़ी कई अफवाहों की वजह से यूजर्स भ्रमित हुए हैं लेकिन प्राइवेसी से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। नई ब्लॉग पोस्ट में प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ी चिंताओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। व्हाट्सऐप ने दावा किया है कि ऐप यूजर्स की लोकेशन फेसबुक से साथ शेयर नहीं कर सकती, जबकि प्राइवेसी पॉलिसी में बताया गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स की लोकेशन से जुड़ा डाटा जुटाता है।
व्हाट्सऐप के यूजरबेस को हुआ नुकसान
नए ब्लॉग में व्हाट्सऐप ने लिखा है कि प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े भ्रम के चलते सिग्नल और टेलीग्राम जैसी दूसरी ऐप्स को फायदा पहुंचा है। ब्लॉग में कहा गया है कि दूसरी ऐप्स इस बात का दावा कर यूजर्स का भरोसा जीत रही हैं कि वे उनके मेसेज नहीं पढ़ सकती हैं। व्हाट्सऐप ने कहा है कि बिना एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के ऐप्स यूजर्स के चैट्स पढ़ सकती हैं और यह सुरक्षा केवल व्हाट्सऐप पर मिलती है।
15 मई से पहले स्वीकार करना जरूरी
व्हाट्सऐप ने नए ब्लॉगपोस्ट में साफ किया है कि 15 मई के बाद नई पॉलिसी को टाला नहीं जाएगा। यानी कि यूजर्स को इससे पहले प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करनी होगी और इसे स्किप करने का विकल्प किसी यूजर को नहीं दिया जाएगा।