
13 साल से छोटे बच्चों के लिए नया इंस्टाग्राम बना रही है फेसबुक
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक का दुनियाभर में बड़ा यूजरबेस है और बच्चे इसका नया टारगेट यूजरबेस बनने वाले हैं।
अब फेसबुक अपने फोटो-शेयरिंग टूल इंस्टाग्राम का नया वर्जन 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए डिजाइन कर रही है।
नए इंस्टाग्राम वर्जन के साथ फेसबुक की कोशिश इंटरनेट यूजर्स की नेक्स्ट जेनरेशन को सोशल नेटवर्क से जोड़ने की होगी।
जल्द यूट्यूब किड्स ऐप की तर्ज पर इंस्टाग्राम किड्स ऐप भी लॉन्च हो सकती है।
इंस्टाग्राम
युवा यूजर्स पसंद कर रहे हैं ऐप
बच्चों के लिए तैयार की जा रही नई ऐप से जुड़ी घोषणा गुरुवार को की गई, हालांकि अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है।
इंस्टाग्राम ऐप पर अभी यूजर्स का कम से कम 13 साल की उम्र का होना जरूरी है।
इससे पहले बजफीड न्यूज की रिपोर्ट में भी इंस्टाग्राम किड्स ऐप का जिक्र किया गया था।
फेसबुक फैमिली की ऐप्स में शामिल इंस्टाग्राम स्टैंडर्ड फेसबुक ऐप के मुकाबले युवा यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई है।
बयान
पैरेंट्स को मिलेंगे नए विकल्प
फेसबुक स्पोक्सपर्सन जो ऑस्बॉर्न ने कहा, "बच्चे अपने पैरेंट्स से पूछते हैं कि क्या वे अपने दोस्तों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया ऐप्स जॉइन कर सकते हैं।"
उन्होंने बताया, "बच्चों के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं, इसलिए हम नए प्रोडक्ट्स बनाने पर काम कर रहे हैं, जैसा हमने मेसेंजर किड्स के साथ किया- जो ऐप बच्चों के लिए है लेकिन इसे पैरेंट्स मैनेज करते हैं। हम इंस्टाग्राम में ही पैरेंट-कंट्रोल्ड अनुभव बच्चों को देने पर काम कर रहे हैं।"
मेसेंजर
बच्चों के लिए फेसबुक की मेसेजिंग ऐप
बीते दिनों फेसबुक अपनी मेसेंजर ऐप का एक वर्जन मेसेंजर किड्स प्री-टीन्स के लिए लेकर आई है।
इस ऐप में कई पैरेंटल कंट्रोल्स दिए गए हैं लेकिन एक कमी के चलते बच्चे उन लोगों के साथ भी चैटिंग कर सकते थे, जिनके लिए पैरेंट्स ने अनुमति नहीं दी है।
बाद में इस खामी को फिक्स कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद बच्चों के लिए ऐप्स के सुरक्षित होने को लेकर सवाल खड़े हुए।
सवाल
क्या बच्चों को मिलना चाहिए सोशल मीडिया?
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कम उम्र में बच्चों को सोशल मीडिया का ऐक्सेस देना उनके विकास पर नकारात्मक असर डाल सकता है।
फेसबुक जैसे कंपनियां पैरेंट्स के नियंत्रण वाला सोशल मीडिया बच्चों को देने का विकल्प लेकर आई हैं, लेकिन खुद फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग अपने बच्चों को सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखते हैं।
मार्क ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा था, "मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे किसी टीवी या कंप्यूटर के सामने ज्यादा वक्त बिताएं।"