मेंबर्स ने आपत्तिजनक पोस्ट की तो व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन नहीं होगा जिम्मेदार- हाई कोर्ट
व्हाट्सऐप ग्रुप्स में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने और एडमिन पर कार्रवाई के कई मामले सामने आते हैं। अब बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने कहा है कि व्हाट्सऐप ग्रुप में मेंबर्स की ओर से किए गए किसी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता। कोर्ट में 33 साल के एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ से जुड़े एक मामले पर सुनवाई की जा रही थी। कोर्ट ने एडमिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को गलत माना।
एडमिन के पास होते हैं सीमित कंट्रोल्स
कोर्ट ऑर्डर करीब एक महीने पहले पास हुआ था और 22 अप्रैल को इसकी कॉपी उपलब्ध हुई है। जस्टिस जेडए हक और एबी बोरक की डिवीजन बेंच ने पाया कि व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन के पास सीमित शक्तियां होती हैं। कोर्ट ने माना कि एडमिन को मिलने वाले सीमित कंट्रोल्स में केवल मेंबर्स को डिलीट करना या शामिल करना है और वे मेंबर्स की ओर से पोस्ट किए जाने वाले मेसेजेस को सेंसर नहीं कर सकते।
ग्रुप एडमिन ने फाइल की थी ऐप्लिकेशन
आपराधिक मामले में कार्रवाई के बाद 33 साल के व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन किशोर तरोने ने ऐप्लिकेशन फाइल की थी, जिसके बाद कोर्ट का फैसला सामने आया है। किशोर के खिलाफ साल 2016 में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-A (i), 509, 107 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐक्ट के सेक्शन 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उनकी ओर से बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में दूसरे मेंबर ने आपत्तिजनक पोस्ट और मेसेज भेजा था।
व्हाट्सऐप ग्रुप में नहीं लिया कोई ऐक्शन
किशोर पर आरोप था कि व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के तौर पर उन्होंने ग्रुप में एक महिला मेंबर के खिलाफ भेजे गए मेसेज को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर किशोर ने मेंबर को ग्रुप से नहीं हटाया और ना ही उससे माफी मांगने को कहा। बेंच ने कहा कि सीधा सवाल यह है कि क्या मेंबर की ओर से किए गए पोस्ट या मेसेज के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार माना जा सकता है।
पहले से बेहतर कंट्रोल्स दे रहा है व्हाट्सऐप
फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पहले के मुकाबले ज्यादा कंट्रोल्स एडमिन को दिए गए हैं। नए मेंबर्स को ग्रुप का हिस्सा बनाने या मौजूदा मेंबर को ग्रुप से निकालने के अलावा एडमिन चाहे तो उनके मेसेज भेजने की क्षमता में बदलाव कर सकता है। ऐसे व्हाट्सऐप ग्रुप्स बनाए जा सकते हैं, जिनमें केवल एडमिन्स ही पोस्ट कर सकते हैं। इसी तरह डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर में बदलाव का नियंत्रण एडमिन के पास होता है।