'चाभी' की मदद से कर पाएंगे फेसबुक लॉगिन, मोबाइल डिवाइसेज पर मिला सपोर्ट
अगर आप पर्सनल डाटा और सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर बाकियों से ज्यादा सतर्क हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फेसबुक ने मोबाइल डिवाइसेज पर फिजिकल-की आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट दे दिया है। यानी कि अगर आपके पास सिक्योरिटी-की है, तो उसकी मदद से डेस्कटॉप की तरह ही आप मोबाइल ऐप में भी लॉग-इन कर पाएंगे। फिजिकल-की बेस्ड लॉग-इन का विकल्प एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को मिल रहा है।
क्या होती है फिजिकल सिक्योरिटी-की?
फिजिकल सिक्योरिटी-की किसी चाभी जैसी ही दिखती है, जिसे आप सोशल मीडिया या ईमेल अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं। इसके बाद जब आप अकाउंट में लॉग-इन करते हैं, उस चाभी को डेस्कटॉप के USB पोर्ट में लगाना होता है या फिर ब्लूटूथ या वाई-फाई कनेक्टिविटी से वेरिफाइ करना होता है कि अकाउंट की चाभी आपके पास है। यूजर्स इस तरह की चाभी की मदद से लॉग-इन करना पसंद करते हैं क्योंकि इस तरह ज्यादा सुरक्षित अनुभव मिलता है।
डेस्कटॉप वर्जन में पहले से है फीचर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक आधिकारिक बयान में बताया, "पिछले कई साल से फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर यूजर्स फिजिकल सिक्योरिटी-की का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे खतरनाक हैकर्स से अपनी जरूरी पर्सनल जानकारी को छुपाकर रख सकें।" सिक्योरिटी-की की मदद से अकाउंट ऑथेंटिकेशन का विकल्प फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में साल 2017 में दिया गया था। फेसबुक के अलावा ट्विटर और जीमेल में भी आप फिजिकल सिक्योरिटी-की के साथ लॉग-इन कर सकते हैं।
सिक्योरिटी-की इस्तेमाल करने की सलाह
फेसबुक ने कहा, "फिशिंग और दूसरे मालिशियस अटैक्स से अतिरिक्त सुरक्षा नए फीचर के साथ यूजर्स को मिल जाती है। हम हर बार आपसे इस बात की पुष्टि करने को कहेंगे कि अकाउंट की चाभी आपके पास है या नहीं, जो अटैकर्स के पास नहीं हो सकती।" कंपनी ने कहा, "हम सलाह देते हैं कि सभी अपने अकाउंट्स की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फिजिकल सिक्योरिटी-की इस्तेमाल करें और ऐसा सभी डिवाइसेज के साथ किया जा सकता है।"
मिलते हैं कई टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प
अगर आपके पास फिजिकल सिक्योरिटी-की नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फेसबुक दूसरे विकल्प भी देती है। आप SMS और दूसरी ऑथेंटिकेटर ऐप की मदद से भी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुन सकते हैं। फेसबुक सेटिंग्स के सिक्योरिटी सेक्शन में जाने के बाद आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने का ऑप्शन मिलता है। यहीं आप पहले से मौजूद फिजिकल सिक्योरिटी-की अपने अकाउंट के साथ इनरोल कर सकते हैं।