
भ्रामक ट्वीट्स रिपोर्ट करना आसान, ज्यादा यूजर्स को मिलने लगा 'मिसलीडिंग कंटेंट' फ्लैग
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के लिए अफवाहें और झूठे ट्वीट्स बड़ी चुनौती बने हुए हैं, जिनपर लगाम लगाने के लिए कई टूल्स और फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है।
पिछले साल अगस्त में कंपनी चुनिंदा यूजर्स के लिए फ्लैग मिसलीडिंग कंटेंट फीचर लेकर आई थी, जिससे भ्रमित करने वाले ट्वीट्स को रिपोर्ट किया जा सकता है।
अब यह फीचर कई नए देशों में पहले से ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
ट्वीट
आधिकारिक अकाउंट से दी जानकारी
प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक ट्विटर सेफ्टी अकाउंट से भ्रामक ट्वीट्स की पहचान करने वाला मौजूदा फीचर नए देशों में मिलने की जानकारी दी है।
कंपनी ने लिखा, "आज हम इस टेस्ट फीचर को ब्राजील, स्पेन और फिलीपींस में ट्वीट करने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहे हैं। अब तक हमें 30 लाख से ज्यादा रिपोर्ट्स आपसे मिली हैं, जिनसे नियमों का उल्लंघन करने और झूठ फैलाने वाले ट्वीट्स का पता लगाना आसान हुआ है।"
टेस्टिंग
इन देशों में टेस्ट किया जा रहा था फीचर
अगस्त, 2021 में सबसे पहले रोलआउट किया गया फीचर अब तक अमेरिका, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट किया जा रहा था।
टेस्टिंग का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को रिपोर्ट ट्वीट बटन पर क्लिक या टैप करने के बाद 'इट्स मिसलीडिंग' चुनने का विकल्प मिल रहा है।
तब कंपनी ने लिखा था, हम एक नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं, जिसके साथ आप प्लेटफॉर्म पह भ्रमित करने वाले ट्वीट्स दिखते ही उन्हें रिपोर्ट कर सकेंगे।"
फायदा
कैटेगरी भी चुन सकेंगे यूजर्स
नए फीचर के साथ किसी ट्वीट को रिपोर्ट करने की स्थिति में यूजर्स बता पाएंगे कि वह किस तरह भ्रम या अफवाह फैला रहा है।
नया फीचर इस्तेमाल करने वालों को स्वास्थ्य, राजनीति या अन्य कैटेगरीज में से चुनना होगा कि किस तरह का भ्रम ट्वीट के चलते फैल सकता है।
ट्विटर की कोशिश इस फीचर से मिलने वाले फायदे और इसका प्रभाव समझने की थी, जिसके बाद इसे ज्यादा देशों के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
बर्डवॉच
फैक्ट-चेकिंग के लिए बर्डवॉच फीचर भी
पिछले साल एक ट्विटर फैक्ट चेकिंग फीचर बर्डवॉच नाम से आया है और यह ट्वीट के हिस्से के तौर पर दिखता है।
कंपनी कुछ ट्वीट्स के साथ बर्डवॉच नोट दिखाती है, जिसमें दी गई जानकारी को यूजर्स रेटिंग दे सकते हैं।
यूजर्स बताते हैं कि ट्वीट के साथ दिखाया गया बर्डवॉच नोट हेल्पफुल था या नहीं।
अगर कोई भी रेटिंग हेल्पफुल नहीं आती है और यूजर्स सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो बर्डवॉच कार्ड गायब हो जाता है।
फीचर्स
एक्सप्लोर टैब और लेबल्स टेस्ट कर रही है ट्विटर
सोशल मीडिया साइट में टिक-टॉक शॉर्ट वीडियो फीड जैसे एक्सप्लोर टैब के अलावा फोटोज और वीडियोज पर वॉर्निंग लेबल्स दिखाने के नए तरीके भी टेस्ट किए जा रहे हैं।
ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स को किसी ट्वीट या पोस्ट पर वन-टाइम वॉर्निंग दिखा सकेंगे, जिसके बाद उन्हें कंटेंट दिखाया जाएगा।
यूजर्स खुद लेबल ऐड कर सकेंगे, जो बाकियों को फोटो-वीडियो देखने से पहले स्क्रीन पर नजर आएगा।
यह चेतावनी किसी यूजर को पहली बार कंटेंट दिखाने से पहले दी जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।